18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update News: झारखंड में 3825 नये कोरोना संक्रमित मिले, 866 हुए स्वस्थ, 8 मरीज की हुई मौत

झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 3825 नये मामले मिले हैं. वहीं 866 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. जबकि 8 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17,206 पहुंच गयी है. लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

झारखंड में मिले 3825 नये कोरोना संक्रमित

शुक्रवार को झारखंड में 3825 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे अधिक रांची में 1543 संक्रमित मिले हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 593 संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17,206 पहुंच गयी है. वहीं, कोरोना से अब तक 5161 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या

जिला : संक्रमित : स्वस्थ हुए : मृत्यु

बोकारो : 216 : 27 : 03

चतरा : 95 : 04 : 00

देवघर : 168 : 70 : 00

धनबाद : 93 : 131 : 00

दुमका : 76 : 01 : 00

पूर्वी सिंहभूम : 593 : 154 : 02

गढ़वा : 26 : 00 : 00

गिरिडीह : 17 : 07 : 00

गोड्डा : 34 : 00 : 00

गुमला : 38 : 04 : 00

हजारीबाग : 153 : 18 : 00

जामताड़ा : 70 : 10 : 00

खूंटी : 104 : 14 : 00

कोडरमा : 48 : 71 : 00

लातेहार : 28 : 04 : 00

लोहरदगा : 55 : 02 : 00

पाकुड़ : 05 : 00 : 00

पलामू : 67 : 09 : 00

रामगढ़ : 83 : 14 : 00

रांची : 1543 : 246 : 02

साहिबगंज : 14 : 00 : 00

सरायकेला : 50 : 03 : 01

सिमडेगा : 74 : 00 : 00

पश्चिमी सिंहभूम : 175 : 77 : 00

कोडरमा के साप्ताहिक हाट में गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड स्थित नावाडीह बाजार में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी.लोग काफी संख्या में घरेलू उपयोग की सामग्री खरीदने हाट में उमड़ रहे हैं. खरीदारी करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण से बेखौफ होकर बिना मास्क के भीड़ में शामिल हो रहे हैं. वहां दो गज दूरी का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है. शुक्रवार को खरीदार तो खरीदार, विक्रेता भी बगैर मास्क के ही हाट में सामान बेचते नजर आए, जबकि इस बार कोरोना शहर के बजाय ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा है और प्रखंड के कई गांवों तक कोरोना संक्रमण से कई पीड़ित हैं.

हजारीबाग में 153, पलामू में 67 और कोडरमा में मिले 48 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को हजारीबाग में 153, पलामू में 67 और कोडरमा में मिले 48 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. क्रवार को सदर अस्पताल में हुई जांच में 48 नए मरीजों की पहचान हुई. आरटीपीसीआर से हुई जांच में 31, रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 4 और ट्रू नेट हुई जांच में 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 608 हो गई है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तेजी से जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है उसी ग्राफ में कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 72 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए.

रांची सदर हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर भी हुए संक्रमित, OPD सेवा बंद

शुक्रवार को रांची सदर हाॅस्पिटल के 5 डॉक्टर संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही अब कुल 17 सीनियर डॉक्टर्स के संक्रमित होने से हॉस्पिटल प्रशासन ने एहतियातन ओपीडी सेवा बंद कर दी है.

एक्सपायरी दवा न करें सेवन

मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा के मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कुछ किट पुरानी थी, जिनमें लिवोसेम-एम नाम की दवा थी. ऐसी किट का वितरण होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं किया गया है. आज से जो किट होम आइसोलेटेड मरीजों को वितरित की गई है, उसमें यह दवाई नहीं है. भूलवश अगर दवा हो तो मरीज इसका सेवन ना करें. बुंडू एसडीओ अजय कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

दोषियों पर कार्रवाई का आदेश

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि जो भी इसके लिए दोषी हैं, उस पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. रांची सदर अस्पताल प्रबंधन भी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा.

मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा मामला

होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा के मामले में रांची जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

होम आइसोलेटेड मरीजों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में रांची जिले में 04 जनवरी से अब तक प्रतिदिन हज़ार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित जांच के दौरान पाए गए हैं. जिले में 06 जनवरी तक लगभग 5800 कोरोना के एक्टिव केस हैं. तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और संक्रमित मरीजों को ट्रैक कर उन तक मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचाई जा रही है. रांची में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीजों को इंसिडेंट कमांडर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचा रहे हैं.

कोविड विंग में तब्दील किये गये दो सामान्य वार्ड

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और भर्ती मरीजों की संख्या को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने मेडिसिन डी-टू व सर्जरी डी-टू वार्ड को कोविड विंग में तब्दील कर दिया है. गुरुवार को रिम्स अधीक्षक डाॅ विवेक कश्यप ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि दाेनाें वार्ड मेें भर्ती मरीजोें को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जाये. ताकि, जरूरत पड़ने पर यहां कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया जा सके. संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर मेडिसिन डी-वन व सर्जरी डी-वन वार्ड को भी कोविड विंग में तब्दील किया जायेगा. इन दोनों वार्ड के मरीजों को भी शिफ्ट करने के लिए वैकल्पिक तैयारी अभी से कर ली जाये.

कांके विधायक आइसीयू में

रांची के रिम्स में कोरोना के 39 संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डेंगू वार्ड में 29, ट्राॅमा सेंटर में सात और पेइंग वार्ड में तीन संक्रमितों को रखा गया है. गुरुवार की रात रिम्स में नौ संक्रमितों को भर्ती किया गया. रिम्स द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार, इसमें 21 से 38 साल के छह संक्रमित शामिल हैं. हालांकि, युवाओं में ज्यादा संक्रमण नहीं है. दवाओं के साथ-साथ उन्हें पाैष्टिक आहार पर रखा गया है. वहीं, रिम्स में भर्ती कांके विधायक समरी लाल की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आयी है. उन्हें आइसीयू में कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया है.

रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट पर 87 संक्रमित मिले

रांची के हटिया स्टेशन पर गुरुवार को 3823 यात्रियों की कोरोना जांच की गयी. इसमें आरटीपीसीआर पद्धति से 2044 व एंटीजेन किट से 1779 लोगों की जांच की गयी. इसमें 57 लोग संक्रमित मिले. रांची रेलवे स्टेशन पर 3724 यात्रियों की जांच की गयी. इसमें आरटीपीसीआर से 2184 और एंटीजेन से 1540 की जांच की गयी. इसमें 15 लोग संक्रमित मिले. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 426 यात्रियों की जांच की गयी. इसमें आरटीपीसीआर से 213 और एंटीजेन से 213 यात्रियों की जांच की गयी. इसमें 15 यात्री संक्रमित मिले. सभी को दूरभाष पर इसकी सूचना दे दी गयी.

सरकारी व निजी अस्पताल में 250 संक्रमित भर्ती

राजधानी रांची के सरकारी और निजी अस्पतालों में करीब 250 संक्रमित भर्ती हैं. निजी अस्पतालों में मेडिका, पल्स और राज में ज्यादा संक्रमित भर्ती हैं. हालांकि, अस्पताल प्रबंधनों का कहना है कि अधिकतर में कोविड के गंभीर लक्षण नहीं हैं.

एनएचएम में आधा दर्जन कर्मचारी संक्रमित

विशेषज्ञों का कहना है कि जिला प्रशासन को दूसरी लहर की तरह इस बार भी शहर में सेंटर बनाकर और मोबाइल वैन के माध्यम से गली-माेहल्ले में कोरोना जांच करानी चाहिए. इधर, एनएचएम में भी आधा दर्जन कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं.

रांची में 1309 नये संक्रमित

रांची जिला में गुरुवार को 10,604 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 1,309 संक्रमित मिले. हालांकि, कोरोना से दूसरी लहर की तुलना में अभी ज्यादा जांच की जा रही है. लेकिन, संक्रमण का फैलाव पांच से सात गुना होने के कारण जांच भी उसी हिसाब से बढ़ानी होगी. जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में रांची में कुल एक्टिव की संख्या 5,819 पहुंच गयी है. जबकि, ठीक होने वालों की संख्या काफी कम है. गुरुवार को रांची में सिर्फ 118 संक्रमित स्वस्थ हुए.

दिख रहे कोरोना के हल्के लक्षण

राजधानी रांची में अब गली-मोहल्लों तक कोराना का वायरस पहुंच चुका है. शहर की प्रत्येक गली में रोजाना एक या दो संक्रमित की पुष्टि हो रही है. शहर में अशोक नगर, रातू रोड व कांके रोड में संक्रमित मिले हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नामकुम, रातू, अनगड़ा और हटिया में संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को अब जांच का दायरा बढ़ाना होगा. हालांकि, अधिकांश लोगों में कोरोना का हल्का लक्षण मिल रहा है.

रांची बार भवन में 43 लोगों की जांच, नौ संक्रमित मिले

रांची जिला बार भवन में चार जनवरी से कोविड-19 जांच और टीकाकरण कैंप लगाया गया है. छह जनवरी को बार भवन में 43 अधिवक्ताओं का एंटीजेन टेस्ट किया गया, जिसमें से नौ अधिवक्ता पॉजिटिव पाये गये. इसके पूर्व चार जनवरी को 60 अधिवक्ताओं की जांच की गयी थी, जिसमें से 13 अधिवक्ता पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि चार अधिवक्ताओं का सैंपल लैब में भेजा गया है. पांच जनवरी की रिपोर्ट नहीं आयी है. इधर, छह जनवरी को बार भवन में वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया, जिसमें 50 अधिवक्ताओं ने कोरोना का टीका लिया. यह जानकारी महासचिव संजय विद्रोही ने दी.

नयी गाइलाइन जारी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिलों को होम आइसोलेशन की नयी गाइलाइन जारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन की नयी गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन राज्य में भी सुनिश्चित कराना है. इसके तहत एसिम्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखना है.

अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें

पाकुड़ के उपायुक्त वरुण रंजन ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें. मास्क जरूर पहनें.

आज पाकुड़ में मिले 11 मरीज

आज पाकुड़ में 11 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें से 6 कोरोना संक्रमित सदर प्रखंड, पाकुड़ के, 2 महेशपुर प्रखंड के, 2 पाकुड़िया प्रखंड के, 1 अमड़ापाड़ा प्रखंड के रहने वाले हैं

हर गली-मोहल्लों में पहुंचा कोरोना

राजधानी रांची में अब गली-मोहल्लों तक कोराना का वायरस पहुंच चुका है. शहर की प्रत्येक गली में रोजाना एक या दो संक्रमित की पुष्टि हो रही है. शहर में अशोक नगर, रातू रोड व कांके रोड में संक्रमित मिले हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नामकुम, रातू, अनगड़ा और हटिया में संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को अब जांच का दायरा बढ़ाना होगा. हालांकि, अधिकांश लोगों में कोरोना का हल्का लक्षण मिल रहा है.

एडीजी संजय आनंद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना संक्रमण से हर तबका परेशान है. संक्रमण की आशंका में लोग जांच घरों की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन जांच घरों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. इनमें एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर भी शामिल हैं. गलत जांच की वजह से 20 घंटे के अंतराल में ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गयी.

झारखंड में 3704 नये मामले मिले

गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 3704 नये मामले मिले हैं. वहीं, सबसे अधिक रांची में 1309, पूर्वी सिंहभूम में 722, बोकारो में 229, देवघर में 172, धनबाद में 166, सिमेडगा मे 132, हजारीबाग में 120, पश्चिमी सिंहभूम में 103, चतरा में 44, दुमका में 47, गढ़वा में 58, गिरिडीह में 18, गोड्डा मे 29, जामताड़ा में 19, खूंटी में 77, कोडरमा में 84, लातेहार में 47, लोहरदगा में 40, पाकुड़ में 6, पलामू में 60, रामगढ़ में 128, साहिबगंज में 5 और सरायकेला में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रांची में मिले 1309 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को 1309 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5819 पहुंच गयी है. हालांकि, गुरुवार को 118 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

20 जनवरी से चालू हो जायेगा गुमला में आरटीपीसीआर केंद्र

गुमला में आरटीपीसीआर केंद्र 20 जनवरी से चालू हो जायेगी. आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित होने के बाद गुमला में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ जायेगी और लोगों को तुरंत कोरोना जांच की रिपोर्ट मिल पायेगी.

कोडरमा में गुरुवार को 84 नये कोरोना संक्रमित मिले

कोडरमा में कोरोना संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन काफी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. गुरुवार को सदर अस्पताल में हुई जांच में 84 लोग पॉजिटिव पाये गये. इसके बाद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को बिना मास्क का ही देखा जा सकता है.

पाटन थाना के 9 पुलिसकर्मी समेत पलामू में मिले 60 नये कोरोना संक्रमित

पलामू जिला के पाटन थाना के 9 पुलिसकर्मी समेत गुरुवार को 60 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या जिले में 147 हो गयी है. सदर एसडीओ के आवासीय कार्यालय के कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

जमशेदपुर के XLRI में 22 कोरोना संक्रमित मिले

जमशेदपुर के बिजनेस स्कूल XLRI में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. अब तक कुल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी को एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, कैंपस में पूर्व में ही अॉफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. साथ ही हॉस्टल को बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है. हॉस्टल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं.

एक महीना में एक्टिव केस पहुंचा 11 हजार के करीब

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. 5 जनवरी, 2022 तक राज्य में कोरोना एक्टिव की संख्या 10,990 पहुंच गयी. जबकि, एक दिसंबर, 2021 को राज्य में मात्र 94 एक्टिव केस ही बचे थे.

रांची में सबसे अधिक 1316 कोरोना संक्रमित मिले

बुधवार को भी रांची में सबसे अधिक 1316 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले मंगलवार को 1196 कोरोना संक्रमित मिले थे. हर दिन कोरोना संक्रमितों के मिलने से विभाग की चिंता बढ़ गयी है. वहीं, लोगों से मास्क समेत सैनिटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने की अपील बार-बार की जा रही है.

कार्मिक विभाग ने भेजा दिशा-निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने कार्यालयों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भेजा है. इसमें सभी कार्यालयों में 50% क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है.

इस बाबत झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने तीन जनवरी को आदेश निर्गत किया था. वहीं, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भी कार्यालय के संचालन के संबंध में निर्देश दिया है. 15 जनवरी तक के लिए यह व्यवस्था होगी.

रिम्स में 179 नये संक्रमित मिले हैं

रिम्स में बुधवार को 1493 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 245 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें रिम्स से 179 संक्रमित मिले हैं. इसमें सीनियर और जूनियर डॉक्टर के अलावा नर्स अौर रिम्स के कर्मचारी शामिल हैं. रांची जिला से भेजे गये 418 सैंपल में 59 और खूंटी से भेजे गये 233 सैंपल में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिम्स नर्सिंग कॉलेज की 51 छात्राएं संक्रमित हो गयी हैं. हाइकोर्ट के 20 और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. वहीं, हटिया व रांची स्टेशन और एयरपोर्ट पर बुधवार को जांच में 84 पॉजिटिव मिले.

वैरिएंट की जांच में हो रही देरी से नहीं बन पा रही ठोस रणनीति

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नये वैरिएंट की जांच में हो रही देरी से स्वास्थ्य विभाग परेशान है. नये वैरिएंट का पता नहीं चलने से कोई ठोस रणनीति नहीं बन पा रही है. कोरोना के नये वैरिएंट की पहचान समय पर हो और योजनाबद्ध तरीके से इससे निबटा जाये, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेशभूषण को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में झारखंड के पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच आइएलएस भुवनेश्वर में ही करायी जा रही है, जिससे 15 से 20 दिन का समय लग रहा है. ऐसे में नजदीकी सेंटर एम्स भुवनेश्वर और एनआइबीएम कोलकाता में भी जांच की अनुमति दी जाये. पत्र में कहा गया है कि कोरोना के इस कठिन समय में केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग जरूरी है. विशेषज्ञों की मानें तो स्वास्थ्य मंत्रालय आइसीएमआर को झारखंड के सैंपल की जांच के लिए इन दोनों लैब को जोड़ने की अनुमति दे सकता है. वर्तमान में राज्य से भेजे गये तीन दर्जन सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

राज्य में बुधवार को कुल 3553 कोरोना संक्रमित मिले है. इसमें सबसे ज्यादा रांची में 1316 संक्रमित मिले है. रांची जिला में पिछले पांच दिनों में एक्टिव केस का आंकड़ा 495 से बढ़कर 4,628 पर पहुंच गया है. एक जनवरी को रांची जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या 1277 थी, जिसमें चार गुना की बढ़ोत्तरी हो गयी है.

विधायक समरी लाल कोविड निमाेनिया से पीड़ित

कांके विधायक समरी लाल कोरोना की चपेट में आ गये है. बुधवार को सांस लेने में परेशानी होने पर उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में डॉ प्रदीप भट्टाचार्या की देखरेख में भर्ती कराया गया है. एचआरसीटी रिपोर्ट में कोविड निमोनिया बताया गया है. कोविड की जांच के लिए भी सैंपल भेज दिया गया है, जबकि कोविड निमोनिया से संबंधित दवाएं शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें