20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Live Update: झारखंड में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 594, जमशेदपुर में मिले सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus in Jharkhand Live Updates : रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 594 हो गयी है. झारखंड के सभी पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों में कोरोना का जाल फैल चुका है. साहिबगंज इकलौता जिला था, जो पिछले दो माह से ग्रीन जोन में था. वहां एक भी केस नहीं था. कल साहिबगंज में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जमशेदपुर में सर्वाधिक 43 समेत कुल 72 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य का एक भी जिला ऐसा नहीं, जहां कोरोना संक्रमण नहीं फैला हो.

लाइव अपडेट

झारखंड का रिकवरी रेट 43.1 फीसदी

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार बढ़ी है. राज्य में कुल 594 संक्रमितों में से 256 स्वस्थ हो चुके हैं. रांची में ही कुल 129 कोरोना संक्रमितों में से 106 घर लौट आये हैं. राज्य का रिकवरी रेट 43.1 फीसदी है.

मुंबई-दिल्ली से लौटे प्रवासी मिले संक्रमित

हजारीबाग के चारों नये कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं. इसमें एक महिला और तीन पुरुष हैं. महिला दिल्ली से लौटी है और सदर प्रखंड की रहनेवाली है. दो पुरुष टाटीझरिया के हैं और एक बरकट्ठा का है. तीनों मुंबई से लौटे हैं. सिमडेगा में मिले चार संक्रमितों में तीन पुरूष व एक महिला है. सभी कोरेंटिन में थे. खूंटी जिले के दो संक्रमितों में एक मुरहू के बुरजू गांव का 32 वर्षीय युवक है. वह मुंबई से लौटा है. दूसरा रनिया के कराकेल गांव का 27 वर्षीय युवक है. वह महाराष्ट्र के ठाने से लौटा है. पलामू में मिला एक संक्रमित चैनपुर प्रखंड का है और मुंबई से लौटा है.

रिकॉर्ड 72 नये कोरोना संक्रमित मिले

झारखंड में शनिवार को 72 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 594 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की. शनिवार को जमशेदपुर में 43, धनबाद में 13, हजारीबाग में चार, सिमडेगा में चार, गढ़वा व खूंटी में दो-दो, पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व पलामू में एक-एक संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में एक साथ 43 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कोरेंटिन में थे.

40 लोगों ने दी कोरोना को मात, कोडरमा की 6 साल बच्ची भी कोरोना संक्रमण से हुई ठीक

रांची : झारखंड में शनिवार को 40 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इन सभी को कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. ठीक होने वालों में कोडरमा की एक 6 साल की बच्ची भी है. उसकी मां भी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गयी है. सबसे ज्यादा 19 लोग कोडरमा से ही डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, रांची से 5, गढ़वा से 13, लोहरदगा से 2 और चाईबासा से 1 मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है.

झारखंड में मिले 41 कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 563 हुई

रांची : झारखंड में शनिवार 30 मई 2020 को 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 563 हो गयी है. आज संक्रमित पाये गये मरीजों में जमशेदपुर से 27, हजारीबाग से 4, सिमडेगा से 4, गढ़वा से 2, खूंटी से 2, पलामू से 1 और गुमला से 1 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

जमशेदपुर से 26 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान, सभी की है ट्रेवल हिस्ट्री

पूर्वी सिंहभूम जिले में 26 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है, जिसमें सभी लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री है. ऐसे में आज अभी तक कुल 27 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की संख्या 550 हो गयी है. कोरोना संक्रमण होने की पहचान होने पर सभी संक्रमितों को टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.

जमशेदपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 523 हुई

हाइवे राहत शिविर में लोगों को मिल रहा भोजन

Coronavirus In Jharkhand Live Update: झारखंड में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 594, जमशेदपुर में मिले सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus in jharkhand live update: झारखंड में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 594, जमशेदपुर में मिले सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव 1

गढ़वा जिला के रंका प्रखंड में हाइवे राहत शिविर लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान इस राहत शिविर में हाइवे से गुजरने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है.

रिम्स के ओपीडी में नहीं आये मरीज

रिम्स के ओपीडी में नहीं आ रहे मरीज. स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर 29 मई से ओपीडी की शुरुआत हुई, लेकिन बहुत कम मरीज आये. दूसरे दिन 30 मई को कई विभागों के डॉक्टर ओपीडी में मरीजों का इंतजार करते रहे. वहीं, कुछ विभागों के ओपीडी खुले ही नहीं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय के तहत अस्पतालों के ओपीडी को बंद कर दिया गया था.

लॉकडाउन के बीच रामगढ़ में 700 लोगों को मिला रोजगार

लॉकडाउन के बीच रामगढ़ में 700 लोगों को रोजगार मिल गया है. रजरप्पा स्थित सीसीएल के रजरप्पा वाशरी में आउटसोर्सिंग का काम पूर्व मंत्री एवं गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पहल पर शुरू हुआ. क्षेत्र के करीब 700 लोगों को सीधे रोजगार मिला है.

आयुष मंत्रालय के सहयोग से साहिबगंज में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

साहिबगंज कॉलेज में एनएसएस और आयुष मंत्रालय के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में पौधरोपण कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प भी लिया गया.

दुमका, हजारीबाग और देवघर में भी होगी कोविड19 की जांच

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जमशेदपुर के एमजीएम कॉलेज के बाद रिम्स, इटकी पीएमसीएच में आर्टिफिशियल मशीन लगायी गयी है. अब दुमका, हजारीबाग और देवघर में भी लैब स्थापित कर वहां भी यह मशीनें लगायी जायेंगी.

अगरतला से लातेहार पहुंचे श्रमिकों ने बयां की खुशी

लातेहार के 331 प्रवासी श्रमिक अगरतला से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गृह जिला पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपनी खुशी बयां की.

अगरतला से 331 प्रवासी श्रमिक लातेहार पहुंचे

अगरतला से झारखंड के श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लातेहार स्टेशन पहुंची. सरकार की मदद से लातेहार के 331 प्रवासी श्रमिकों की हुई घर वापसी.

रांची के लिए बेंगलुरु से 31 मई को खुलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

कर्नाटक में फंसे लोगों को झारखंड लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार (31 मई, 2020) को खुलेगी. बेंगलुरु से खुलने वाली यह ट्रेन झारखंड के प्रवासियों को लेकर रांची पहुंचेगी. यहां से लोगों को उनके गृह जिला भेजने के सरकार ने विशेष इंतजाम किये हैं.

झारखंड में कोरोना से अब तक 5 की मौत, 523 लोग कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 523 लोग इसके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि 200 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. दो दिन पहले गिरिडीह के एक व्यक्ति की रिम्स में मौत हो गयी थी. शुक्रवार को उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

कोडरमा के 19 कोरोना मरीजों को आज मिलेगी छुट्टी

कोडरमा जिला के विशेष कोविड19 अस्पताल होली फैमिली में इलाजरत 19 और मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यानी ये सभी लोग स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार(30 मई, 2020) को इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. शुक्रवार को 3 मरीजों को अस्पताल से रिलीज कर दिया गया था. डीसी रमेश घोलप ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व टीम को बधाई दी है. ज्ञात हो कि जिले में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जिसमें 25 स्वस्थ हो चुके हैं.

कोडरमा में कोरोना को मात देने वाले का जोरदार स्वागत

Coronavirus In Jharkhand Live Update: झारखंड में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 594, जमशेदपुर में मिले सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus in jharkhand live update: झारखंड में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 594, जमशेदपुर में मिले सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव 2

कोरोना को मात देकर गांव लौटे व्यक्ति का ग्रामीणों ने शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया. चंदवारा प्रखंड के कांको गांव के लोगों ने कोरोना विनर पर फूल बरसाये, तालियां बजायी. स्वस्थ होकर लौटे व्यक्ति ने सिर झुकाकर गांव के लोगों का अभिवादन किया.

अयप्पा मंदिर के पुजारी को रिम्स के कोविड19 वार्ड में भर्ती कराया गया

रांची के धुर्वा स्थित अयप्पा मंदिर के पुजारी को शुक्रवार की देर रात राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड19 वार्ड में भर्ती कराया गया. जमशेदपुर में इस व्यक्ति के सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसकी पत्नी और बच्चे की भी जांच हुई थी, लेकिन इन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.

रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमशेदपुर के लैब में हुई पुष्टि

झारखंड की राजधानी रांची में एक और कोरोना से संक्रमित मरीज मिला है. संक्रमित व्यक्ति धुर्वा गोलचक्कर के सेक्टर3सीडी क्वार्टर में रहने वाला बताया जाता है. यह व्यक्ति धुर्वा स्थित अयप्पा मंदिर का पुजारी है. वह किसी काम से जमशेदपुर गया था. वहीं की लैब में इसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा. शुक्रवार (29 मई, 2020) को राज्य में एक साथ रिकॉर्ड 46 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के पार हो गयी. अब राज्य में 523 कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज हैं. इनमें 300 से ज्यादा प्रवासी श्रमिक हैं. 29 मई की रात 9:50 बजे जमशेदपुर से 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इससे पहले हजारीबाग से 10, रामगढ़ में 9, कोडरमा से 7, जमशेदपुर से 5, धनबाद से 3 और बोकारो से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी. रामगढ़ के संक्रमितों में पतरातू से 4, रामगढ़ प्रखंड से 4 और चितरपुर से 1 मरीज शामिल हैं. पतरातू और चितरपुर के मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की है. वहीं, रामगढ़ प्रखंड के 4 मरीज बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई और तमिलनाडु से लौटे थे. सभी को सरकारी कोरेंटिन में रखा गया था. जमशेदपुर से मिले सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, दिल्ली, गुड़गांव और चेन्नई की है. लौटने के बाद से ये लोग भी कोरेंटिन सेंटर में थे. धनबाद से मिले तीन संक्रमितों में एक बाघमारा का रहनेवाला है, जबकि दूसरा एग्यारकुंड क्षेत्र का. तीसरा व्यक्ति धनबाद भूंईफोड़ मंदिर के पास श्यामडीह का रहनेवाला है. तीनों प्रवासी हैं और कोरेंटिन में रह रहे हैं. जमशेदपुर से शुक्रवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें