15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : झारखंड में एक दिन में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 41

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने की जितनी कोशिश कर रही है, कुछ लोग उन कोशिशों को विफल करने में लगे हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी इस दौरान अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं. इसलिए एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी से 7 लोग लोहरदगा चले गये थे. इस मामले में एसएसपी ने तीन दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और 4 थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन पुलिसकर्मियों ने रांची से लोहरदगा जाने वाले हिंदपीढ़ी के लोगों को रोका नहीं था. बिना जांच उन्हें जाने दिया. ज्ञात हो कि झारखंड के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी को प्रशासन ने सील कर रखा है. इसके बावजूद यहां से लोग अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं, इससे प्रशासन चिंतित है. ज्ञात हो कि 31 मार्च, 2020 से 18 अप्रैल, 2020 के बीच प्रदेश में 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से कम से कम 29 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. रांची में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिर्फ हिंदपीढ़ी में इस जानलेवा वायरस से 18 लोग संक्रमित हैं. रांची में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक हिंदपीढ़ी का रहने वाला था.

लाइव अपडेट

पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बेड़ो का करंजी गांव में कंटेनमेंट जोन घोषित

बेड़ो में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद करंजी गांव के एक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर से 3 किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. मरीज के संपर्क में आये लोगों के बारे में प्रशासन जानकारी जुटा रही है, ताकि उनकी जांच करायी जा सके. इसके अलावा मरीज के साथ जितने भी लोग आइसोलेशन वार्ड में थे उनको फिर से क्वारेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

झारखंड में एक दिन में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 41

रांची : कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बना हिंदपीढ़ी से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को झारखंड से सात नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से पांच मामले हिंदपीढ़ी से हैं. आज सामने आये मामलों में एक बेड़ो और सिमडेगा से है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 हो गयी है.

रांची : लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अरगोड़ा थाना की पुलिस ने 10 लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी.

सदर अस्पताल से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण के शक में पंडरा बस्ती में हड़कंप

रांची : रांची के सदर अस्पताल में प्रसव के बाद हिंदपीढ़ी की एक महिला में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया. महिला जब सदर अस्पताल में भर्ती थी, उस दौरान पंडरा की भी एक महिला उसी वार्ड में भर्ती थी. उसके पंडरा वापस लौटने के बाद बस्ती के लोग कोराना संक्रमण को लेकर भयभीत हैं. महिला पंडरा में अपनी दीदी के यहां रह रही है.

हॉट स्पॉट जोन हिंदपीढ़ी में घर-घर पहुंचायी जा रही है राहत खाद्यान्न सामग्री

कोराना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में लोगों को खाने की किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है. पूरे इलाके में आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री का वितरण जारी है. हिंदपीढ़ी के 8000 घरों में आकस्मिक खाद्यान्न सामग्री किट पहुंचाया जाना है. वॉलिंटियर्स राहत सामग्री घर-घर पहुंचा रहे हैं.

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : झारखंड में एक दिन में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 41
Coronavirus lockdown jharkhand update : झारखंड में एक दिन में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 41 1

Lockdown In Jharkhand: PARADISE ने दाल-भात योजना के लिए सेवा भारती को दी सहयोग राशि

झारखंड में फिर मिले कोरोना के 4 मरीज, 3 रांची से

झारखंड में फिर कोरोना के चार मरीज मिले हैं. इनमें से तीन मरीज राजधानी रांची के हैं.

हिंदपीढ़ी की गर्भवती महिलाओं की होगी कोरोना जांच

हिंदपीढ़ी की गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी से पहले कोरोना जांच करायी जायेगी. डिलीवरी से 10-15 दिन पहले ही सैंपल ले लिया जायेगा, ताकि समय रहते रिपोर्ट आ जाये और मेडिकल टीम के इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने का कोई खतरा न रहे.

कोलेबिरा पुलिस का डंडा लेकर भागा ट्रक ड्राइवर

सिमडेगा जिला के कोलेबिरा पुलिस के गश्ती दल का डंडा लेकर भाग रहे एक ट्रक ड्राइवर को गुमला जिला के बसिया में पुलिस ने पकड़ लिया. तरबूज से भरा ट्रक ले जा रहे ट्रक को कोलेबिरा की पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर जुबैर खान गाड़ी खड़ी करने की बजाय पुलिस का डंडा लेकर भाग खड़ा हुआ. कोलेबिरा पुलिस ने इसकी सूचना बसिया पुलिस को दी. बसिया में पुलिस ने ट्रक को रोकर जुबैर को हिरासत में ले लिया.

कोडरमा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत

कोडरमा में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी है. वह कोडरमा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. 12 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसके सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजे गये. शनिवार (18 अप्रैल, 2020) को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. उसकी मां की भी रिपोर्ट निगेटिव है. जयनगर प्रखंड के रहने वाले इस युवक को कोरोना संदिग्ध के रूप में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने कहा है कि उसे दस्त की शिकायत थी और बुखार भी था.

लॉकडाउन के दौरान कोडरमा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान कोडरमा में उत्पाद विभाग ने रविवार को कार्रवाई की. तिलैया थाना एवं उत्पाद विभाग ने जरगा में अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त छापामारी की और भारी मात्रा में बनाकर रखी गयी अवैध शराब को नष्ट कर दिया.

अन्य राज्यों में फंसे लोगों की मदद के लिए विधायक ने बनायी समिति

हजारीबाग के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की मदद के लिए एक समिति बनायी है. समिति के माध्यम से राज्य के बाहर फंसे लोगों के घरों तक मदद पहुंचायी जायेगी. अंबा प्रसाद ने अपने विधायक मद से 25 लाख रुपये मजदूरों को देने की अनुशंसा की है.

सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर चला प्रशासन का डंडा

गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर प्रखंड में प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. रविवार को भी पुलिस और प्रशासन ने ऐसे लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी. लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रहें.

1,33,327 लोगों को मिली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पहली किस्त

कोविड-19 के दौरान आमजनों को जीवनयापन करने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए रांची जिला के 1,33,327 लाभुकों को राज्य सरकार से मिलने वाली पेंशन अप्रैल माह का भुगतान एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले 500 रुपये की पहली किस्त पेंशन का भुगतान किया जा चुका है.

रांची : झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने की जितनी कोशिश कर रही है, कुछ लोग उन कोशिशों को विफल करने में लगे हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी इस दौरान अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं. इसलिए एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी से 7 लोग लोहरदगा चले गये थे. इस मामले में एसएसपी ने तीन दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और 4 थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन पुलिसकर्मियों ने रांची से लोहरदगा जाने वाले हिंदपीढ़ी के लोगों को रोका नहीं था. बिना जांच उन्हें जाने दिया. ज्ञात हो कि झारखंड के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी को प्रशासन ने सील कर रखा है. इसके बावजूद यहां से लोग अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं, इससे प्रशासन चिंतित है. ज्ञात हो कि 31 मार्च, 2020 से 18 अप्रैल, 2020 के बीच प्रदेश में 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से कम से कम 29 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. रांची में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिर्फ हिंदपीढ़ी में इस जानलेवा वायरस से 18 लोग संक्रमित हैं. रांची में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक हिंदपीढ़ी का रहने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें