15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: भाजपा के स्थापना दिवस में होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन : रांची : झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की कोशिश हो रही है. झारखंड में 6 मई को कोरोना के 2 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 127 हो गयी है. दो नये मामले में एक रांची के हिंदीपीढ़ी और एक रिम्‍स से आया है. झारखंड कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए देखें Coronavirus Lockdown Jharkhand Live.....;

लाइव अपडेट

रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई

झारखंड में 6 मई को कोरोना के 2 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 127 हो गयी है. दो नये मामले में एक रांची के हिंदीपीढ़ी और एक रिम्‍स से आया है. रिम्‍स से जो कोरोना केस आया है वो वहीं की नर्स है. फिलहाल वो कोविड-19 अस्पताल में सेवा देने के बाद होटल में क्वारेंटाइन पर है. जांच रिपोर्ट अभी पोजिटिव आया है. इसके बाद उसको रिम्स लाया जा रहा है. आज कुल 167 टेस्‍ट हुए जिसमें 165 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और दो पॉजिटिव.

झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रांची के हिंदपीढ़ी को अगले 72 घंटों के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की छूट नहीं होगी. प्रशासन ने यह कदम यहां से एक दूसरी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उठाया है. यह महिला उस मयलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में आयी थी जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी और उसका इलाज रिम्स के कोरोना वार्ड में हो रहा है. आज कोरोना संदिग्धों में 45 का टेस्ट किया गया, जिसमें 44 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. एक सैंपल की दोबारा जांच होगी.

कोरोना वायरस पर राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक

Coronavirus Lockdown Jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई
Coronavirus lockdown jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई 1

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे.

कोरोना वायरस से निबटने के लिए बैठक

कोरोना वायरस से निबटने के लिए गढ़वा जिला में स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की. रेफरल अस्पताल में आयोजित बैठक में मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने इस जानलेवा विषाणु से निबटने पर चर्चा की.

रिम्स में मरने वाले कोरोना संदिग्ध की आ गयी रिपोर्ट

रिम्स में 4 अप्रैल, 2020 को जिस कोरोना संदिग्ध की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. सोमवार को उसकी रिपोर्ट आयी. इसमें कहा गया है कि मृतक महावीर साहू कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं था. 4 अप्रैल, 2020 को रिम्स में उसकी मृत्यु हो गयी थी.

मलयेशियाई युवती के संपर्क में थी कोरोना से संक्रमित हुई हिंदपीढ़ी की महिला

कोरोना वायरस से संक्रमित रांची की महिला हिंदपीढ़ी में मलयेशियाई युवती के सीधे संपर्क में थी. झारखंड में सबसे पहले मलयेशियाई युवती में इस जानलेवा विषाणु का संक्रमण पाया गया था.

RIMS में Covid19 हेल्पडेस्क पर बढ़ रहा लोड

रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल्स की वजह से रिम्स के कोविड19 हेल्पडेस्क पर बोझ बढ़ता जा रहा है. सामान्य फ्लू व सांस फूलने पर निजी अस्पताल मरीजों को रिम्स भेज दे रहे हैं. उन्हें आइसोलेशन में जांच कराने की सलाह दे रहे हैं. इसकी वजह से हेल्पडेस्क पर लगातार लोड बढ़ रहा है.

बिशुनपुर में आदिम जनजाति के परिवारों को दिया राशन

Coronavirus Lockdown Jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई
Coronavirus lockdown jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई 2

बिशुनपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने नरमा पंचायत के बेंती बिरहोर कॉलोनी में आदिम जनजाति के परिवारों को चावल, दाल, आलू व अन्य खाद्य सामग्री दी, ताकि लॉकडाउन की वजह से उन्हें भूखे न सोना पड़े. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने चंदा करके कुछ पैसे जुटाये हैं, जिससे लोगों की मदद की जा रही है.

बोकारो में लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Coronavirus Lockdown Jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई
Coronavirus lockdown jharkhand : रांची में आज कोरोना के 2 नये मामले, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्‍स से, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 127 हुई 3

बोकारो में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के सामने आने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की गयी है और अपील की गयी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. लेकिन, बोकारो की बाजारों में लोग दूरी बनाकर खड़े नहीं हो रहे.

रांची : झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की कोशिश हो रही है. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पार्टी के स्थापना दिवस (6 अप्रैल, 2020) पर भीड़ न जुटायें. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगायें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर तथा अपने प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर स्थापना दिवस मनायेंगे. इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का आग्रह उन्होंने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें