लाइव अपडेट
RIMS के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट
रांची : रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रख लिया गया है. मरीज को कोरोना का संदिग्ध पाये जाने के बाद शुक्रवार को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. भर्ती करने के बाद उसका सैंपल लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट अभीतक नहीं आयी है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेल बागान बालू डंप के मटन की दुकान चलाने वाले राहुल कुमार और स्कॉर्पियो में बेवजह घूमने वाले चाय बागान निवासी रूपेश कुमार पांडेय पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ट्रांसपोर्टर तोड़ रहे लॉकडाउन, प्रशासन की आंखें बंद
गढ़वा जिला में लॉकडाउन का पूर्णत: पालन नहीं हो रहा है. ट्रांसपोर्टर सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं. सिर्फ अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन की अनुमति है, लेकिन ट्रांसपोर्टर ट्रक से ऑटो रिक्शा ढो रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी अनदेखी कर रहे हैं.
5000 लोगों को हर दिन भोजन कराती है प्रखंड सद्भावना कमेटी
झारखंड में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से गरीब और प्रवासी श्रमिक लाचार हो गये हैं. रातू प्रखंड में ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है प्रखंड सद्भावना कमेटी ने. कमेटी के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय में लंगर चल रहा है, जहां हर दिन 5,000 लोगों को भोजन कराया जाता है.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बना टास्क फोर्स
झारखंड सरकार ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स राज्य में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों को कारगर बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर COVID19 समितियों के कामकाज की निगरानी करेगी.
हजारीबाग में सैनीटाइज हो रहे हॉकर
हजारीबाग में प्रभात खबर के एजेंट आरके सिंह और सर्कुलेशन विभाग के विनोद राणा ने अखबार लेने आये सभी हॉकरों को सैनीटाइजर से हैंड सैनीटाइज करने के बाद पेपर का वितरण किया. इससे हॉकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि हर दिन इसी तरह की व्यवस्था हो, ताकि हॉकर से पाठक तक संक्रमण से सुरक्षित रहें.
सब्जी खरीदने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ायी धज्जियां
रांची के वार्ड नंबर 28 के चूना भट्ठा चौक पर सब्जी खरीदने के लिए ऐसे लगी लोगों की भीड़. सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ गयी धज्जियां.
गोड्डा के दो दर्जन मजदूर रांची में फंसे
रांची में वेटरनरी कॉलेज के पास करीब दो दर्जन मजदूर फंसे हैं. सभी गोड्डा के बताये जा रहे हैं. ठेकेदार ने इन्हें काम करने के लिए बुलाया था. आज ये मजदूर दाने-दाने को भी मोहताज हैं.
रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि थर्ड स्टेज की भी तैयारी करके रखें. इस बीच, कडरू स्थित हज हाउस में कोरोना सेंटर बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया. लोग धरना पर बैठ गये. शुक्रवार की रात को विवाद बढ़ा, तो पुलिस फोर्स उतारनी पड़ी. एसडीएम सहित अन्य अधिकारी हज हाउस पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया. उधर, लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया गया है और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अरगोड़ा थाना में भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.