16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: मस्जिद में नमाज अदा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के वाहन पर हमला, रांची : झारखंड के 24 में से 21 जिला कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बुधवार (21 मई, 2020) की देर रात प्रदेश में 18 लोगों में इस विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई. रांची जिला में सबसे ज्यादा 7 लोग संक्रमित पाये गये, तो बोकारो में 5, कोडरमा-सरायकेला में 2-2 और जमशेदपुर एवं गिरिडीह में 1-1 व्यक्ति में इस विषाणु की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड19 के मरीजों की संख्या 300 के पार हो गयी. कोरोना से मुक्त हो चुके कई जिलों में फिर से इस जानलेवा वायरस का संक्रमण पाया गया है. गुरुवार को झारखंड में कुल 18 मरीज मिले, जिसमें 5 बोकारो के हैं. कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके बोकारो जिला में एक साथ 5 मरीज मिलने से प्रशासन हलकान है. पीड़ित लोगों में 4 सीआइएसएफ के जवान हैं, तो एक व्यक्ति तेलो पंचायत का है. इसी तेलो पंचायत में पहली कोरोना संक्रमित मरीज मिली थी. इसके बाद इसी पंचायत के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई थी. 20 अप्रैल के बाद से यहां कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला था. उधर, लॉकडाउन में थोड़ी सी छूट मिलते ही राजधानी रांची की सड़कों पर वाहनों की भीड़ दिखने लगी.

लाइव अपडेट

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये

रांची : कोरोना महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जमशेदपुर जोन के क्षेत्रीय प्रमुख जगदीश तुंगारिया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें 5 लाख 51 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किये. यह राशि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश की जनता के काम आयेगी. डिमांड ड्राफ्ट के साथ ही श्री तुंगारिया ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 50 थर्मल स्कैनर भी प्रदान किये. उन्होंने बताया कि बैंक की 132 शाखाओं द्वारा बीमारी से लड़ने में पूरी सहायता की जा रही है. उनकी ओर से संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है.

हजारीबाग से 7 नये पॉजिटिव मामलों सहित राज्य में 15 नये मामले 

झारखंड में शुक्रवार 22 मई को 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 7 हजारीबाग के, 3 चाईबासा के, 3 रामगढ़ के, एक जमशेदपुर का और एक रिम्स में पहले से इलाजरत मरीज है. इन नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी है.

श्रीराम मंदिर कमिटी गरीबों को करा रहा भोजन

श्रीराम मंदिर कमिटी, हटिया रेलवे कॉलोनी लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही सैकड़ों गरीब जरूरतमंद परिवारों को भोजन करवा रहा है. आज हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने वहां आकर कमिटी के लोगों का हौसला बढ़ाया. मौके पर उन्होंने जरूरतमंदों के बीच भोजन भी वितरित किया. श्री जायसवाल ने कहा कि मानव की सेवा करना ईश्वर की आराधना करने के जैसा है, उन्होंने वैश्विक आपदा के दौरान श्रीराम मंदिर कमिटी के सदस्यों की भूमिका की काफी सराहना की. वितरण कार्यक्रम में भाजपा रांची महानगर के मंत्री पंकज वर्मा, हटिया मंडल के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, अरुण पांडेय, गुड्डू सिंह, कुश सिंह, प्रदीप पांडे, रंजीत सिंह, नीरज तिवारी सहित कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

होम डिलीवरी के लिए खुल सकते हैं रेस्तरां, मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी

लॉकडाउन 4.0 के दौरान झारखंड के रेस्टोरेंट के माध्यम से होम डिलीवरी की जा सकेगी. इसके साथ ही मिठाई की दुकानों को भी होम डिलीवरी देने की छूट होगी.

शाम 5 बजे स्वास्थ्य विभाग का प्रेस कॉन्फ्रेंस

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग शुक्रवार (22 मई, 2020) को शाम 05:00 बजे प्रोजेक्ट भवन, न्यू बिल्डिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. मीडियाकर्मियों से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.

मस्जिद में नमाज अदा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के वाहन पर हमला

Coronavirus Lockdown Jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये
Coronavirus lockdown jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5. 51 लाख रुपये 1

बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र नारायणपुर स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने की सूचना मिलने पर पिंड्राजोरा पुलिस जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने देखा कि नमाज अदा करने के लिए लगभग 100 लोग एकत्र हुए हैं. पुलिस ने लोगों को समझाया कि अभी लॉकडाउन है, सो भीड़ लगाना सही नहीं है. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा.

बारिश में भींगते हुए बरही पहुंचे सैकड़ों मजदूर

Coronavirus Lockdown Jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये
Coronavirus lockdown jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5. 51 लाख रुपये 2

अम्फान तूफान के बीच सैकड़ों प्रवासियों को भींगते हुए बरही चौक तक आना पड़ा. के किस्कू 12 साथियों के साथ ट्रक से हैदराबाद से बरही पहुंचा था. सभी दुमका के रहनेवाले हैं. धनबाद के सिराजुद्दीन के जत्थे में 20 प्रवासी मजदूर थे. ये लोग ट्रेन से गया तक आये थे. धनबाद से लोग बस से बरही चौक पहुंचे. बरही चौक पर उतरे प्रवासी मजदूरों को बरही पुलिस ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की.

तमिलनाडु से स्पेशल ट्रेन में कोडरमा आये 1138 प्रवासी

Coronavirus Lockdown Jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये
Coronavirus lockdown jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5. 51 लाख रुपये 3

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से शुक्रवार (22 मई, 2020) की सुबह 5 बजे स्पेशल ट्रेन से 1,138 प्रवासी कोडरमा स्टेशन पर उतरे. प्रशासन की ओर से इनका स्वागत किया गया. सभी श्रमिकों को थर्मल स्कैनिंग के बाद सैनिटाइज्ड बसों से उनके घर भेजा गया.

आइसीएमआर की टीम ने झारखंड के तीन जिलों में किया सर्वे

Coronavirus Lockdown Jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये
Coronavirus lockdown jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5. 51 लाख रुपये 4

झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की राज्यस्तरीय टीम ने प्रदेश के तीन जिलों में सर्वे शुरू किया है. पाकुड़, लातेहार और सिमडेगा जिला में ऐसे लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं. सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के 40 लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये.

बोकारो में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग

कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नये मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग चल रही है. अच्छी बात यह है कि बोकारो जिला में कोविड19 की चपेट में आये सभी लोगों के दोस्तों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिन 5 लोगों में कोरोना के विषाणु पाये गये हैं, उनमें 4 सीआईएसएफ के जवान हैं, जो ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से आये हैं. एक व्यक्ति मुंबई से आया है. इनके साथ आये दोस्तों की रिपोर्ट नेगेटिव है. इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की भी जांच की जायेगी. अभी उनकी पहचान की जा रही है.

लॉकडाउन में वट सावित्री की पूजा, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Coronavirus Lockdown Jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5.51 लाख रुपये
Coronavirus lockdown jharkhand: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएम राहत कोष में दिये 5. 51 लाख रुपये 5

लॉकडाउन के दौरान झारखंड के सभी जिलों में महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. पति की लंबी उम्र के लिए की जाने वाली इस पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया गया. महिलाओं ने मास्क भी नहीं पहना.

रांची : झारखंड के 24 में से 21 जिला कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बुधवार (21 मई, 2020) की देर रात प्रदेश में 18 लोगों में इस विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई. रांची जिला में सबसे ज्यादा 7 लोग संक्रमित पाये गये, तो बोकारो में 5, कोडरमा-सरायकेला में 2-2 और जमशेदपुर एवं गिरिडीह में 1-1 व्यक्ति में इस विषाणु की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड19 के मरीजों की संख्या 300 के पार हो गयी. कोरोना से मुक्त हो चुके कई जिलों में फिर से इस जानलेवा वायरस का संक्रमण पाया गया है. गुरुवार को झारखंड में कुल 18 मरीज मिले, जिसमें 5 बोकारो के हैं. कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके बोकारो जिला में एक साथ 5 मरीज मिलने से प्रशासन हलकान है. पीड़ित लोगों में 4 सीआइएसएफ के जवान हैं, तो एक व्यक्ति तेलो पंचायत का है. इसी तेलो पंचायत में पहली कोरोना संक्रमित मरीज मिली थी. इसके बाद इसी पंचायत के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई थी. 20 अप्रैल के बाद से यहां कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें