25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand Updates : झारखंड में कोरोना के 21 नये मामले, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 458 हुई

Coronavirus Lockdown Jharkhand Updates : झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 21 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 458 पहुंच गयी है. बुधवार को हजारीबाग से 7, जमशेदपुर से 4, कोडरमा से 3, लातेहार से 1, रामगढ़ से 4, रांची और प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हजारीबाग मे मिले 7 कोरोना संक्रमित प्रवासी हैं और कोरेंटिन में हैं. आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में 29 नये मामले सामने आये थे. इसमें गुमला में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 4, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गढ़वा और हजारीबाग में 3-3, कोडरमा एवं खूंटी में 2-2, रांची, लोहरदगा एवं पलामू में 1-1 मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

लाइव अपडेट

झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 458 हुई

झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 21 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 458 पहुंच गयी है. बुधवार को हजारीबाग से 7, जमशेदपुर से 4, कोडरमा से 3, लातेहार से 1, रामगढ़ से 4, रांची और प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हजारीबाग मे मिले 7 कोरोना संक्रमित प्रवासी हैं और कोरेंटिन में हैं.

रिम्स में एक कोरोना संदिग्ध बच्चे की मौत

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध बच्चे की मौत, निमोनिया से था पीड़ित. हिंदपीढ़ी से परिजन रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती कराये थे. शाम चार बजे हो गयी मौत.

कोरेंटिन सेंटरों में योग शिविर 

धनबाद जिले में प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष पहल की गयी है. जिले के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए योग कराया जा रहा है. प्रवास की अवधि में श्रमिकों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का अनुपालन भी किया जा रहा है.

कर्नाटक से बोकारो पहुंचे 1600 प्रवासी

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज 1600 प्रवासी मजदूर व विद्यार्थी बोकारो पहुंचे. कर्नाटक से झारखंड के विभिन्न जिलों के लगभग 1600 प्रवासी श्रमिकों और विद्यार्थियों को लेकर ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इन्हें गृह जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है.

गुजरात से लौटे 1600 प्रवासी श्रमिक

प्रवासी श्रमिकों का झारखंड लौटना जारी है. इसी क्रम में आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंची. गुजरात के उधना से प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे. झारखंड के विभिन्न जिलों के 1600 प्रवासी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद उन्हें घर भेजा गया.

हजारीबाग के कोरेंटिन सेंटर से 40 प्रवासी मजदूरों को मिली छुट्टी

हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो कोरेंटिन सेंटर से 40 प्रवासी मजदूरों को छुट्टी दे दी गयी. सभी लोगों को फूल-माला पहना कर व तालियां बजाकर स्वागत करने के बाद उनके घर विदा किया गया. सभी मजदूर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक व मुंबई समेत अन्य राज्यों से आये थे.

महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंची

आज सुबह 2:28 बजे महाराष्ट्र के सातारा से 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची.

गढ़वा के कोरोना संदिग्ध सिपाही की रिम्स में मौत

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के सतबहिनी गांव के अमृत कुमार पिता सरयू राम की बुधवार (27 मई, 2020) तड़के रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मृत्यु हो गयी. वह टाटीसिलवे में सिपाही के पद पर तैनात था. कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगलवार को ही उसके सैंपल कलेक्ट किये गये थे. रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. जिला के एक भाजपा नेता ने यह जानकारी दी है.

दादरा नगर हवेली में फंसे श्रमिक देवघर पहुंचे

लॉकडाउन की वजह से दादरा नगर हवेली में फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी कामगार स्पेशल ट्रेन से देवघर जिला के जसीडीह स्टेशन पहुंचे.

कोरोना मुक्त हुआ चतरा जिला

कोरोना पॉजिटिव एकमात्र युवक अब इस संक्रमण से मुक्त हो गया है. इसके साथ ही चतरा जिला भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है. मंगलवार को सदर अस्पताल में युवक की जांच हुई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके बाद उसे सम्मानपूर्वक एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत बकचुंबा पंचायत के मंझौलीखुर्द गांव के युवक को फल, गमछा, गीता पुस्तक व सैनिटाइजर देकर विदा किया गया.

गोवा से पलामू पहुंचे 1661 श्रमिक

स्पेशल ट्रेन से झारखंड के 21 जिलों के 1,661 श्रमिक मंगलवार की रात गोवा के करमाली से पलामू पहुंचे. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर इन श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई. इसके बाद उन लोगों को भोजन के पैकेट, पानी बोतल, मास्क आदि देकर उनके घर भेज दिया गया. सभी लोगों से कहा गया कि वे 14 दिन के लिए होम कोरेंटिन में रहें.

रांची : झारखंड में कोरोना के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. लोहरदगा जिला में बुधवार (27 मई, 2020) को सुबह-सुबह एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह व्यक्ति राजस्थान की राजधानी जयपुर से लौटा था. लोहरदगा की उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उसकी स्क्रीनिंग करने के बाद सरकारी कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. उसका सैंपल लेकर टेस्ट करवाया गया. उसकी जांच रिपोर्ट आ गयी है. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जांच रिपोर्ट आते ही उसे कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गयी है. पूरे झारखंड में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 438 हो गयी है. हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि चतरा जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुका है. यहां अब कोई सक्रिय केस नहीं रह गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार (26 मई, 2020) को प्रदेश में 29 नये मामले सामने आये थे. इसमें गुमला में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 4, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गढ़वा और हजारीबाग में 3-3, कोडरमा एवं खूंटी में 2-2, रांची, लोहरदगा एवं पलामू में 1-1 मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें