13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand Update: मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की जांच के लिए केंद्र से मांगा टेस्‍ट किट

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न संकट और प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों से निबटने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के फैसले का स्वागत तो किया है, साथ ही केंद्र सरकार को घेरने की भी कोशिश की है. उसने केंद्र सरकार के मंत्रालयों में समन्वय के अभाव का आरोप लगाया है.

लाइव अपडेट

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की जांच के केंद्र से मांगा टेस्‍ट किट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की. मुख्‍यमंत्री ने स्‍वास्‍थ्य मंत्री से झारखंड में कोरोना वायरस की जांच में और तेजी लाने के लिए केंद्रीय मंत्री से लैब और टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.

रांची के हिंदपीढ़ी से एक और कोरोना संक्रमित मरीज, झारखंड में कुल 28 मामले

रांची के हिंदपीढ़ी से एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस के कुल 28 मामले हो गये हैं. जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

फेसबुक पर समाज विशेष के खिलाफ टिप्पणी पड़ी महंगी, हुई गिरफ्तारी

इटखोरी में फेसबुक पर एक समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के कारण दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. युवकों ने समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. चतरा पुलिस के आईटी सेल ने इसकी सूचना इटखोरी थाना को दी थी.थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, हॉटस्पॉट में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को चिट्टी लिखी है, इसमें इन्होंने मांग की है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो. इस चिट्टी में साफ लिखा है, रांची स्थित हिंदपीढ़ी क्षेत्र हॉट स्पॉट में तब्दील हो चुका है जहाँ राज्य के 27 में से 13 मरीज चिन्हित हुए है ,एक की मौत भी हो चुकी है. परंतु क्या कारण है कि यहां लॉक्ड डाउन का माखौल उड़ रहा है,कोरोना योद्धाओं को रोज अपमानित होना पड़ रहा है, सेवा कर्मियों पर थूका जा रहा है,चिन्हित मरीज को अस्पताल ले जाने में हंगामा हो रहा है.

सामाजिक संस्था ने कोरोना वारियर्स के वाहनों को किया सैनिटाइज

रांची में जिंदगी मिलेगी दोबारा और राजगढ़िया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर वाहनों के सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया. 15 अप्रैल को पंचवटी टावर, हरमू रोड, रांची विशाल मेगा मार्ट के सामने कैंप लगाकर वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. यहां कोरोना वारियर्स की गाड़ियों को मुफ्त में संक्रमण से मुक्त किया जा रहा है. इसमें एम्बुलेंस, डाॅक्टर्स की गाड़ियां, पीसीआर की गाड़ियां, प्रेस और मीडिया की गाड़ियां, नगर निगम की गाड़ियां शामिल हैं. वाहनों को सैनिटाइज करने के बाद उसके चालक को मास्क भी दिया जा रहा है.

अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक खत लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा एवं खूंटी जिला के किसानों से धान अधिप्राप्ति के दो-तीन माह बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले हैं. जल्द से जल्द किसानों को भुगतान किया जाये.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी केस की सुनवाई

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण राज्यभर के सिविल कोर्ट और झारखंड हाइकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही मामलों की सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस की सहमति के बाद आदेश जारी कर दिया गया.

सिमडेगा के कोरोना पॉजिटिव का रांची कनेक्शन, 25 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन

सिमडेगा में जो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, उसका ट्रेवल हिस्ट्री चान्हो का बलसोकरा भी है. सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है. सीओ प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में युवक से मिलने वाले लगभग 25 लोगो को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. अभी ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो युवक से मिले थे. चान्हो के लोगों से प्रशासन ने आग्रह किया है कि अब और ज्यादा सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है.

हिंदपीढ़ी में तैनात रहे 150 पुलिस वालों को किया गया क्वारेंटाइन

क्वारेंटाइन सेंटर में मरीजों के बीच झगड़ा

गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड में स्थित एक क्वारेंटाइन सेंटर में कुछ मरीज आपस में झगड़ बैठे. सूचना मिलते ही बीडीओ सोमा उरांव पहुंचे और मामले को नियंत्रित किया. अधिकतर मजदूरों ने बताया कि वे लोग अन्य राज्यों से लौटने के बाद से यहां हैं. उनके बीच एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति भी है, जिसने हाजिरी बनाने में देरी की वजह से झगड़ा शुरू कर दिया. बीडीओ ने यहां मौजूद लोगों से कहा कि नियमों का पालन करते हुए शांति से रहें.

गुमला में 500 रुपये के लिए बैंक में उमड़ी भीड़

गुमला के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर 500 रुपये निकालने वालों की लंबी कतार लगी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. बैंक के कर्मचारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया.

लॉकडाउन के बीच चान्हो पहुंचे बंधु तिर्की

Coronavirus Jharkhand Update: मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की जांच के लिए केंद्र से मांगा टेस्‍ट किट
Coronavirus jharkhand update: मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की जांच के लिए केंद्र से मांगा टेस्‍ट किट 1

लॉकडाउन के बीच मांडर के विधायक बंधु तिर्की बुधवार को चान्हो प्रखंड के पंडरी पंचायत में स्थित गांवों का दौरा किया. जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान भूखा नहीं रहेगा. वह हर तरह से अपने क्षेत्र की जनता की मदद करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना से डरें नहीं. हमेशा मुंह को ढककर रखें और हाथ को बार-बार साबुन से धोते रहें.

लॉकडाउन बढ़ाना ही था, तो रेलवे ने क्यों की टिकट की बुकिंग : कांग्रेस

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा मीडिया के प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं था. श्री ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री जब लॉकडाउन बढ़ाने की बात कर रहे थे, तो रेलवे टिकट की बुकिंग क्यों कर रहा था. लोगों ने 14 अप्रैल को पहले लॉकडाउन के खत्म होने पर अपने घरों को जाने के लिए टिकट बुक कर रखे थे. अब उन्हें मजबूरी में टिकट रद्द कराना पड़ रहा है.

फ्री ह्विकल डिसइन्फेक्टेंट फॉगिंग की शुरुआत आज से

कोरोना वायरस को महामारी बनने से रोकने के लिए ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा’ फाउंडेशन एवं राजगढ़िया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 15 अप्रैल से रांची में फ्री ह्विकल डिसइन्फेक्टेंट फॉगिंग कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. हरमू, पंचवटी टावर, रांची विशाल मेगा मार्ट के सामने 1 बजे से कैंप लगेगा, जिसमें कोरोना वारियर्स की गाड़ियों को सैनिटाइज किया जायेगा.

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न संकट और प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों से निबटने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के फैसले का स्वागत तो किया है, साथ ही केंद्र सरकार को घेरने की भी कोशिश की है. उसने केंद्र सरकार के मंत्रालयों में समन्वय के अभाव का आरोप लगाया है. इस बीच, दिल्ली से लौटे धनबाद के सांसद पीएन सिंह होम क्वारेंटाइन में चले गये हैं. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार राज्य में सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ करने के साथ-साथ बाहर रह रहे श्रमिकों के लिए भी जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने स्थान पर सुरक्षित रहें एवं अफवाहों पर ध्यान न दें. उधर, भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की घोषणा देश की जनता की आवश्यकता एवं भावना के अनुरूप है. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन को एक अभिभावक की चिंता करार दिया. कहा कि देश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि देश के सच्चे प्रधानसेवक हैं, जिनके हृदय में 130 करोड़ देशवासियों के स्वास्थ्य और सुखी जीवन की चिंता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें