14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak in Jharkhand : बीते 24 घंटों में राज्य में 460 नये संक्रमित मिले, जेल में बंद एनोस व राजा पीटर भी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में मंगलवार को 460 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर के टीएमएच में दो संक्रमितों के मौत की सूचना है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने यहां एक ही संक्रमित की मौत को आधिकारिक आंकड़े में जोड़ा है.

रांची : झारखंड में मंगलवार को 460 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर के टीएमएच में दो संक्रमितों के मौत की सूचना है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने यहां एक ही संक्रमित की मौत को आधिकारिक आंकड़े में जोड़ा है. इस तरह झारखंड में कोरोना से मरनेवालों का आधिकारिक आंकड़ा 129 ही है. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 14131 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 5199 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 8803 है.

मंगलवार को मिले नये संक्रमितों में कार्मिक विभाग के सचिव अजय कुमार भी शामिल हैं. दूसरी ओर रांची स्थिति बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का और राजा पीटर भी संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा जेल में कई अन्य स्टाफ भी संक्रमित मिले हैं. वहीं, धनबाद के सिटी एसपी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

रांची में मिले 68 संक्रमित, पू सिंहभूम में सबसे ज्यादा : मंगलवार को सबसे ज्यादा 98 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम से मिले हैं. 68 नये संक्रमितों के साथ राजधानी रांची दूसरे स्थान पर है. यहां नामकुम में एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा कोकर, धुर्वा, डोरंडा और रातू रोड से भी संक्रमित पाये गये हैं.

इसके अलावा धनबाद से 53, गोड्डा से 44, खूंटी से 28, पाकुड़ से 25, प सिंहभूम से 25, दुमका से 22, लातेहार से 20, कोडरमा से 17, गढ़वा से 14, सरायकेला से 12, हजारीबाग से 10, बोकारो से आठ, सिमडेगा से सात, लोहरदगा से चार, गिरिडीह से तीन और चतरा व गुमला से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

रांची के 383 स्वस्थ हुए : मंगलवार को 383 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. गिरिडीह से 112, रांची से 67, लोहरदगा से 46, पूर्वी सिंहभूम से 35, पलामू से 44, रामगढ़ से 44, हजारीबाग से 24, कोडरमा से छह व दुमका से पांच संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

5953 सैंपल की हुई जांच : मंगलवार को 4744 सैंपल लिये और 4953 सैंपलों की जांच हुई. राज्य में अब तक 357748 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 345907 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 11841 सैंपल हैं.

5.29 प्रतिशत की दर से मिल रहे हैं संक्रमित : राज्य में इस समय 5.29 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं, 13.45 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है. इस समय यहां रिकवरी रेट 36.95 प्रतिशत है.

शिबू, हेमंत व उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन व झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की मंगलवार को फिर से कोरोना जांच हुई. तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. पिछले दिनों सीएम आवास के 17 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को सीएम अावास में 40 लोगों के सैंपल लिये गये. सैंपल लेने का काम रांची के सिविल सर्जन डॉ बीबी सिंह की देखरेख में हुआ. मुख्यमंत्री व अन्य की दोबारा कोरोना जांच हुई.

देर शाम आयी रिपोर्ट में सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सीएम के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद व सीएम की पत्नी की बहन की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. ट्रूनेट मशीन से जांच की गयी, जिस कारण एक ही दिन में रिपोर्ट में आ गयी. इधर, देर शाम विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री जी, मुझे पूर्ण विश्वास था परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव होगी. हमारी छोटी बहन कल्पना मुर्मू सहित पूरा परिवार हमेशा स्वस्थ व कुशल मंगल रहे. हमारा प्यार आशीष स्नेह हमेशा आप सभी के साथ है.

बाबूलाल का सुरक्षाकर्मी निकला पॉजिटिव : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है़ वह श्री मरांडी के आवास में बने बैरक में रहता था़ हालांकि श्री मरांडी दिल्ली से लौटने के बाद होम कोरेंटिन थे़ लिहाजा उन्हें संक्रमण का खतरा नहीं है़ लेकिन श्री मरांडी के कार्यालय से सभी जवानों व आवास पर काम करने वालों की जांच का आग्रह किया गया है़

श्री मरांडी के सहयोगियों ने इसको लेकर उपायुक्त को पत्र भेजा है़ काेरोना पॉजिटिव पाये गये जवान के साथ बैरेक पर दूसरे जवान भी रहते है़ं जवान के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद श्री मरांडी के आवास पर अन्य लोग संशकित है़ं

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें