13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: third coronavirus positive case confirmed in jharkhand : लॉकडाउन के दौरान पुलिस की चेतावनी के बावजूद 57 लोगों ने सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, रांची में संदिग्ध की मौत के बाद अब चंद्रपुरा में मिला कोरोना का मरीज, कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो संक्रमित मरीज पहले ही मिल चुके हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश की जा रही है, तो उन इलाकों में सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, जहां सबसे पहले कोरोना वायरस की मरीज मिली थी.

लाइव अपडेट

हिंदपीढ़ी के 1758 घरों में पहुंची जिला प्रशासन की टीम

रांची : कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार चौथे दिन हिंदपीढ़ी क्षेत्र में स्क्रीनिंग की गयी. प्रशासन की टीम ने इस दौरान हिंदपीढ़ी और आसपास के इलाकों में लोगों के सेहत की जांच की. प्रशासन की टीम इस दौरान 1758 घरों में पहुंची. इस दौरान 10158 लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ-साथ ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली गयी. लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण है या नहीं, इस संबंध में उनसे विस्तार से जानकारी हासिल की गयी. लोगों को बताया गया कि अगर बुखार, गले में खरास, खांसी और सांस लेने में परेशानी है, तो यह कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण है. ऐसी स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन को जानकारी दें.

हजारीबाग में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी है. संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए रांची के रिम्स में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. शख्स का शव हजारीबाग मेडिकल कॉले में रखा गया है. मृतक पिछले दिनों दिल्ली से लौटा था.

सरकारी स्कूलों में अब होगी ऑनलाइन पढ़ाई

झारखंड सरकार के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक ऑनलाइन क्लास चलाने की तैयारी चल रही है. बताया गया है कि स्कूलों के शिक्षक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनायेंगे और उसके जरिये विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा.

सीसीएल में फ्लू के मरीजों की लगेगी अलग कतार

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अस्पताल को निर्देश दिया गया है कि ओपीडी में विशेष सतर्कता बरती जाये. फ्लू और सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने की झारखंड में भी हो चुकी है तैयारी

Coronavirus Lockdown Jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
Coronavirus lockdown jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग 1

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने दीप जलाने की तैयारी कर ली है. लॉकडाउन की वजह से लोग बाजार में नहीं निकल रहे हैं, लेकिन दुकानों में दीये पहुंच चुके हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि शाम होते-होते उनके दीये की मांग जरूर बढ़ेगी.

कोरोना वायरस की जांच करने पहुंची टीम की लोगों ने उतारी आरती

Coronavirus Lockdown Jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
Coronavirus lockdown jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग 2

झारखंड की राजधानी रांची के वार्ड नंबर 25 में कोरोना वायरस की जांच के लिए पहुंची मेडिकल जांच टीम का लोगों ने आरती उतारकर स्वागत किया. यह टीम स्थानीय लोगों में कोरोना वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए आयी थी.

गढ़वा के रंका में महिलाएं बना रहीं लॉकडाउन को सफल

Coronavirus Lockdown Jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
Coronavirus lockdown jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग 3

गढ़वा जिला के रंका प्रखंड की महिलाएं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए काफी सक्रिय हैं. अपनी गली में बैरिकेडिंग लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. वार्ड नंबर चार की इन महिलाओं का कहना है कि झारखंड में भी कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. बाहरी लोग आयेंगे, तो बीमारी भी लायेंगे. इसलिए कुछ दिन उन्हें दूर रखना है.

पुलिस की चेतावनी की अनदेखी कर रहे लोग

झारखंड में लॉकडाउन के दौरान लोग पुलिस की चेतावनी की अनदेखी कर रहे हैं. पुलिस बार-बार कह रही है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें. बावजूद इसके, अब तक 57 लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले हैं.

रांची में संदिग्ध की मौत के बाद अब चंद्रपुरा में मिला कोरोना का मरीज

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला है. रविवार को इसकी पुष्टि हो गयी है. बोकारो जिला के चंद्रपुरा के तेलो में यह व्यक्ति मिला है, जो कुछ दिन पहले बांग्लादेश से लौटा था. इसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

झारखंड पुलिस ने की कोरोना से लड़ने की अपील

Coronavirus Lockdown Jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
Coronavirus lockdown jharkhand: महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चौथे दिन हिंदपीढ़ी में 10158 लोगों की हुई स्क्रीनिंग 4

झारखंड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को हराने के लिए फेक न्यूज से दूर रहें. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना न डालें. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी बदले

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना के प्रभारी को बदल दिया गया है. राधिका रमन मिंज को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो संक्रमित मरीज पहले ही मिल चुके हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश की जा रही है, तो उन इलाकों में सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, जहां सबसे पहले कोरोना वायरस की मरीज मिली थी. रांची जिला प्रशासन की ट्रेंड टीम ने राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी और इसके आसपास के इलाकों में दो दिन में करीब 35 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की. एक दिन में यह टीम 1,187 घरों और 8 मस्जिदों में पहुंची. सबकी स्वास्थ्य जांच की और उनके ट्रैवल हिस्ट्री भी नोट किये. वहीं, लोग लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. मंडियों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें