9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार हर तरह से तैयार, 26 को होगी हाई प्रोफाइल मीटिंग : बन्ना गुप्ता

कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार के हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही.

Coronavirus Update News: COVID-19 की रोकथाम की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की. इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी ऑनलाइन शरीक हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए अभी से तैयारी बहुत जरूरी है. उन्होंने इस महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की मदद करने का भी आश्वासन दिया है.

सरकार हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार

उन्होंने कहा कि इस समीक्षा बैठक में कोविड के नये वैरियंट BF.7 से बचाव एवं तैयारियों की समीक्षा की गयी. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है. साथ ही कहा कि लोगों को भी सतर्क रहना होगा. लोग सतर्क रहेंगे, तो इस संक्रमण से काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश

केंद्र की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इस समीक्षा बैठक में नये साल और आने वाले पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को दिया है.

Also Read: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार तैयार, CM हेमंत बोले- फैसले से जल्द कराएंगे अवगत

26 दिसंबर को होगी हाई प्रोफाइल मीटिंग

उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन की कमी है. इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए. साथ ही उन्होंने आपदा मोचन निधि से मिलने वाले 110 करोड़ की राशि की स्वीकृति जल्द केंद्र सरकार से देने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर हर तरह से तैयार है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 26 दिसंबर, 2022 को हाई प्रोफाइल मीटिंग रखी गयी है. इस बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा होगी. वहीं, 27 दिसंबर को मॉक ड्रील के माध्यम से समीक्षा भी की जाएगी.

झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य पहने मास्क

बता दें कि देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर झारखंड सरकार भी गंभीर है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकार के संज्ञान में है. परिस्थिति देखकर फैसला से अवगत कराया जाएगा. वहीं, शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष के कई सदस्य मास्क पहने नजर आये. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर बरतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें