Coronavirus Update News: झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर आ रही है. अब इसकी रफ्तार में धीरे-धीरे कमी आने लगी है. इसी का असर है कि राज्य के कई जिले आज कोरोना फ्री हो गये हैं. वहीं, संक्रमितों की संख्या 50 से भी काफी कम हो गयी है. वहीं, ठीक होने वालों की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हो रही है.
झारखंड सरकार की पाबंदी और वैक्सीनेशन के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आयी है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने कई चीजों में काफी छूट दी है. वहीं, राज्य के कई जिले अब कोरोना फ्री भी हो गये हैं. इसके तहत गोड्डा में अब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं. इसके अलावा जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और सिमडेगा जिला कोरोना फ्री हो गया है.
कोरोना फ्री जिलों के आंकड़ों की बात करें, तो गोड्डा में कुल 7431 संक्रमित मिले. इसमें 7343 स्वस्थ हुए, वहीं 88 लोगों की मौत कोरोना संंक्रमण से हुई. फिलहाल, इस जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं. इसके अलावा जामताड़ा में कुल 6157 संक्रमित मिले थे. इसमें 6096 स्वस्थ हुए और 61 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं, पाकुड़ में कुल 3039 संक्रमित मिले थे, जिसमें से 3027 स्वस्थ हुए, वहीं 12 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई. इसी तरह से साहिबगंज जिले से बात करें, तो कुल 5998 संक्रमितों में से 5956 संक्रमित स्वस्थ हुए, वहीं 42 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई. इसके अलावा सिमडेगा जिले में 10,348 संक्रमित मिले. इसमें से 10,255 स्वस्थ हुए, वहीं 93 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई.
Also Read: रांची के संपूर्ण विकास के लिए सरकार का क्या प्लान, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करेगी ये काम
राज्य में कोरोन की कम होती रफ्तार के कारण वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 321 पहुंच गयी है. वहीं, तीन मार्च, 2022 को राज्य में 28 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 67 संक्रमित स्वस्थ हुए. फिलहाल, राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या में काफी कमी है. अभी तक कुल 5315 संक्रमितों की मौत हुई है.
जिला : संक्रमितों की संख्या : स्वस्थ हुए लोग : कुल एक्टिव केस
बोकारो : 04 : 05 : 17
चतरा : 01 : 09 : 14
देवघर : 00 : 02 : 02
धनबाद : 02 : 04 : 55
दुमका : 00 : 00 : 02
पूर्वी सिंहभूम : 02 : 08 : 56
गढ़वा : 01 : 03 : 08
गिरिडीह : 02 : 04 : 07
गुमला : 00 : 00 : 04
हजारीबाग : 01 : 02 : 05
खूंटी : 01 : 02 : 05
कोडरमा : 00 : 03 : 14
लातेहार : 01 : 00 : 85
लोहरदगा : 00 : 00 : 08
पलामू : 00 : 02 : 02
रामगढ़ : 00 : 02 : 02
रांची : 06 : 14 : 65
सरायकेला : 05 : 05 : 06
पश्चिमी सिंहभूम : 02 : 02 : 03
(नोट : ये तीन मार्च, 2022 तक के आंकड़े हैं)
Posted By: Samir Ranjan.