15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Vaccination News : झारखंड पहुंची कोवैक्सीन की 2 लाख डोज, जानें किस जिले को कितनी मिली वैक्सीन

Coronavirus Vaccination News, Jharkhand News (रांची) : गुरुवार की सुबह रांची एयरपोर्ट में कोवैक्सीन टीका के 2 लाख डोज पहुंची. यहां पहुंचते ही इसे नामकुम स्थित वेयर हाउस ले जाया गया. वहीं, स्टेट वेयर हाउस से कोवैक्सीन का टीका राज्य के सभी जिलों में पहुंचा दिया गया है. बता दें कि जिन जिलों में कोवैक्सीन के पहले डोज के टीके लगे हैं, उन जिलों में उसी अनुपात कोवैक्सीन आवंटित की गयी. यही कारण है कि चतरा जिला में कोवैक्सीन का पहला डोज किसी को नहीं लगने के कारण इस जिले को कोवैक्सीन टीका नहीं दिया गया है.

Coronavirus Vaccination News, Jharkhand News (रांची) : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कोवैक्सीन की 2 लाख डोज गुरुवार को पहुंच गयी है. कोवैक्सीन के 2 लाख डोज आने से राज्य में कोरोना वैक्सीन की समस्या से काफी हद तक राहत मिली है. वहीं, शुक्रवार (9 अप्रैल, 2021) को कोविशील्ड का 10 लाख भी झारखंड पहुंच जायेगा. इस तरह से राज्य में सेकेंड डोज के लिए कोवैक्सीन और कोविशील्ड की पर्याप्त डोज उपलब्ध हो गयी है.

गुरुवार की सुबह रांची एयरपोर्ट में कोवैक्सीन टीका के 2 लाख डोज पहुंची. यहां पहुंचते ही इसे नामकुम स्थित वेयर हाउस ले जाया गया. वहीं, स्टेट वेयर हाउस से कोवैक्सीन का टीका राज्य के सभी जिलों में पहुंचा दिया गया है. बता दें कि जिन जिलों में कोवैक्सीन के पहले डोज के टीके लगे हैं, उन जिलों में उसी अनुपात कोवैक्सीन आवंटित की गयी. यही कारण है कि चतरा जिला में कोवैक्सीन का पहला डोज किसी को नहीं लगने के कारण इस जिले को कोवैक्सीन टीका नहीं दिया गया है.

बता दें कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे तक कोवैक्सीन की कुल 2,17,992 डोज और कोविशील्ड की कुल 58,493 डोज उपलब्ध है. सबसे अधिक पलामू को 29,500 डोज उपलब्ध करायी गयी है, वहीं गढ़वा जिले को सबसे कम 1000 कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी है.

Also Read: कोरोना संक्रमण के कारण सरहुल में नहीं निकलेगी शोभा यात्रा, रांची डीसी के साथ बैठक में प्रमुख आदिवासी संगठनों ने लिया फैसला
जानें किस जिले को कितनी मिली डोज

जिला : डोज

पलामू : 29,500

रांची : 19,500

सिमडेगा : 19,100

धनबाद : 18,600

हजारीबाग : 18,500

दुमका : 17,700

खूंटी : 13,300

लोहरदगा : 10,500

गिरिडीह : 8800

गुमला : 7500

देवघर : 5200

पश्चिमी सिंहभूम : 4700

पूर्वी सिंहभूम : 4400

सरायकेला- खरसावां : 2500

जामताड़ा : 2500

लातेहार : 1800

साहिबगंज : 1700

कोडरमा : 1700

गोड्डा : 1700

बोकारो : 1600

रामगढ़ : 1500

गढ़वा : 1000

चतरा : 00

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें