रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि झारखंड में अपराधियों, उग्रवादियों ने तांडव मचा रखा है. हर दिन हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार की तानाशाही के विरोध का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में आम आदमी पस्त और सरकार मस्त है. श्री प्रकाश ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाली सरकार को जन विरोधी, महिला विरोधी, आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी और झारखंड विरोधी सरकार करार दिया.
मास्क नहीं पहनने पर एक लाख रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान करने वाले अध्यादेश के विरोध में फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश ने ये बातें कहीं. श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के तुगलकी फरमान की हद हो गयी. लोकतांत्रिक व्यवस्था में मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपये का जुर्माना या दो साल जेल की सजा राज्य की जनता के दमन का रास्ता खोलता है. यह सरकार गरीब, मजदूर, किसान और बेरोजगार के दर्द को नहीं समझती.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगातार फेस कवर के रूप में तौलिया, गमछा, रुमाल, ओढ़नी आदि के इस्तेमाल पर जोर दिया है. लेकिन, राज्य सरकार मास्क का अध्यादेश लाकर जनता का भयादोहन करना चाहती है. यह परिवारवाद और राजतंत्र की व्यवस्था का परिचायक है. महागठबंधन के लोग इसी मानसिकता के पोषक हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए इस ठगबंधन ने जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाये, परंतु सत्ता मिलते ही ये सब भूल गये.
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. कोरोना की जांच के मामले में राज्य का स्थान 34वां है. टेस्टिंग रिपोर्ट में कई दिन लग जा रहे हैं. टेस्टिंग में बिचौलिये शामिल हैं. व्यवस्था आम आदमी की पहुंच से बाहर है. अस्पतालों में बेड नहीं हैं, डॉक्टर नहीं हैं, एंबुलेंस नहीं हैं. ऐसे में जनता हताश और निराश है. सरकार में इच्छाशक्ति का घोर अभाव है. सरकार इस संकट के दौर में भी ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चला रही है. बिचौलिये और नौकरशाही हावी है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अपराधियों, उग्रवादियों ने तांडव मचा रखा है. रोज हत्याएं हो रही हैं. आम आदमी को कौन कहे, मुख्यमंत्री को भी धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा रही है. सरकार के पास प्रवासी मजदूरों का न कोई आंकड़ा है, न उनकी स्किल मैपिंग हुई है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर राज्य की पूंजी हैं, जिनके समुचित प्रबंधन और समायोजन की सरकार को कोई चिंता नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद पहली बार ऐसी जनविरोधी और दिशाहीन सरकार बनी है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा एक सशक्त और सकारात्मक विपक्ष के नाते राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खड़ी है. पार्टी ने जनविरोधी सरकार के खिलाफ शंखनाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी एवं स्वयं उन्होंने (दीपक प्रकाश ने) महामहिम राज्यपाल से हेमंत सरकार के तुगलकी फरमान को निरस्त करने की मांग की है.
Also Read: कौन बनेगा झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक, हेमंत सोरेन सरकार ने यूपीएससी को भेजे ये 5 नाम
फेसबुक लाइव कार्यक्रम से अध्यादेश का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपये जुर्माना या दो साल की सजा से संबंधित राज्य कैबिनेट के निर्णय जन विरोधी, किसान, नौजवान एवं मजदूर विरोधी निर्णय है. लोकतंत्र में ऐसे निर्णय का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे ऐसे जन विरोधी अध्यादेश पर राज्यहित में सरकार को निर्देशित करें, ताकि गरीब, मजदूर, किसान सहित सवा तीन करोड़ जनता का दमन रुक सके.
Posted By : Mithilesh Jha