रांची : झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर (अध्यक्ष) और राज्य के नगर विकास मंत्री रहे चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि चचरे भाई के संपर्क में आने से वह कोरोना से संक्रमित हुए. हालांकि, उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.
दिन में उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी. शाम को रिम्स से मेडिकल की एक टीम एंबुलेंस लेकर गयी और राज्य के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक को अस्पताल में भर्ती करवाया. कोरोना जांच से एक दिन पहले सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार और राज्य के अधिकारियों के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया था.
कोरोना पॉजिटिव चचेरे भाई के सीधे संपर्क में आने के बाद मंगलवार को उन्होंने जांच के लिए सैंपल दिया था. विधायक फिलहाल घर पर ही हैं. उनके घर का मेन गेट बंद कर दिया गया है. विधायक ने लोगों से अपील की है कि अब तक जो लोग भी उनके संपर्क में आये हैं, सभी अपनी जांच करवायें. श्री सिंह ने कहा है कि वह भी उन लोगों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करवा देंगे, जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये हैं.
श्री सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आये हैं, आप भी अपना कोविड टेस्ट करायें. मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उपलब्ध करा दूंगा. आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें.’ इसके कुछ ही देर बाद चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के आवास के मेन गेट को बंद कर दिया गया.
Also Read: Covid19 in Jharkhand: हजारीबाग के बाद अब रांची के RIMS से कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ फरार
इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार और राज्य के अधिकारियों के प्रति अपने गुस्से का इजहार करते हुए एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘पढ़िए और समझिए, जब राजधानी रांची के विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव करने को अधिकारियों को खुली छूट इस सरकार ने दे रखी है, तो रांची सहित बाकी शहरों में आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा.’
मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आए हैं आप भी अपना कोविड टेस्ट करायें, मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उप्लब्ध करा दूँगा। आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें।
— CP Singh (@bjpcpsingh) July 22, 2020
पिछले कुछ दिनों से कोरेंटिन में रह रहे श्री सिंह ने इस ट्वीट के साथ जो अटैचमेंट डाला था, उसमें लिखा कि उनके निजी सहायक ने रविवार शाम को सिविल सर्जन व उपायुक्त को उनके (विधायक सीपी सिंह के) कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की सूचना दी. अभी तक न तो उस व्यक्ति के घर कोई अधिकारि रिपोर्ट बनाने गया, न ही उसके आवास को सील किया गया.
आगे श्री सिंह ने लिखा है कि उनके (विधायक के) आवास को भी सैनिटाइज नहीं किया गया. यहां तक कि किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क तक नहीं किया. कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को अधिकारियों ने किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं दिया. उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि वे होम कोरेंटिन में रहें या उन्हें अस्पताल में भर्ती होना होगा.
रांची के विधायक आगे लिखते हैं कि अधिकारियों में कन्फ्यूजन का आलम यह है कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि यह मामला किस ‘इंसिडेंट कमांडर’ की जिम्मेदारी है. श्री सिंह ने कहा है कि उनके पीए ने 20 जुलाई को सिविल सर्जन को कई बार फोन किया. एक बार सिविल सर्जन ने फोन उठाया और कहा कि वह कॉल करते हैं. इसके बाद न सिविल सर्जन ने कोई फोन नहीं किया.
विधायक ने लिखा है कि उन्होंने 20 जुलाई को ही रांची के उपायुक्त से बात की. उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को उनका टेस्ट कराया जायेगा. लेकिन, 21 जुलाई को न तो कोई टीम आयी न ही उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी दी गयी. इसलिए यह सोचने का विषय है कि जब राजधानी के विधायक के साथ ऐसा बर्ताव अधिकारी कर सकते हैं, तो रांची समेत अन्य शहरों के आम लोगों के साथ क्या व्यवहार हो रहा होगा.
पढ़िए और समझिये, जब राजधानी राँची के विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव करने को अधिकारियों को खुली छूट इस सरकार ने दे रखी है तो राँची सहित बाकि शहरों में आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा।@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @BannaGupta76 @DC_Ranchi @BJP4Jharkhand @jharkhand181 pic.twitter.com/kxkHcsxbvy
— CP Singh (@bjpcpsingh) July 21, 2020
Posted By : Mithilesh Jha