रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि 2024 में मोदी सरकार का जाना तय है क्योंकि मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है. देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काकर देश में विभाजन कर राजनीतिक रोटी सेंकनेवाली मोदी सरकार को देश की जनता उखाड़ फेंकेगी. देश में महंगाई व बेरोजगारी के कारण लोगों को लाचारी में जीने के लिए मोदी सरकार ने मजबूर कर दिया है. ऐसे में देश की सभी विपक्षा पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. रामगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक के समापन के बाद रांची के सीपीआई कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था.
2024 में मोदी के विरोध में वोट देगी देश की जनता
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश की तमाम विपक्षी पार्टियों को ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा है. देश में महिला पहलवानों के साथ जो हरकत हुई है, पूरी दुनिया ने देखा. पार्लियामेंट के उद्घाटन में जिस तरह से राष्ट्रपति को दरकिनार कर पार्लियामेंट का उद्घाटन किया गया, पूरी दुनिया ने देखी. देश में तानाशाह की तरह मोदी की सरकार काम कर रही है. देश में 9 साल के सुशासन का ढिंढोरा पीटनेवाली सरकार अपनी उपलब्धि गिना रही है. उनकी उपलब्धि है नोटबंदी, जीएसटी, तालाबंदी, महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना काल में लाचारी ये सारी उपलब्धियां 9 साल के केंद्र सरकार की हैं, जिनसे जनता ऊब चुकी है. इसीलिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जा रही है. 2024 में देश की जनता मोदी के विरोध में वोट देगी.
Also Read: झारखंड में बनेंगे एक लाख कुएं, सीएम हेमंत सोरेन ने चेताया-कागज पर नहीं, धरातल पर हो कुएं का निर्माण
23 जून को पटना में विपक्षी दलों का समागम
सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने भी स्पष्ट किया है कि हम विपक्षी एकता बनाने के लिए प्रयासरत हैं. आरएसएस के झंडे पर चलने वाली मोदी की सरकार के विरोध में पूरे देश में विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. उसी के लिए 23 जून को पटना में तमाम विपक्षी पार्टियों का समागम 2024 की तैयारी की जा रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नारा दिया है भाजपा हटाओ, देश बचाओ एवं भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ. भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव के नारायणा एवं डॉ भालचंद्र कांगो , पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता एके रसीदी एवं धर्मवीर सिंह मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास