9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: बल्ब चोरी का आरोप, उमेश मुंडा को पीट-पीट कर मार डाला, विरोध में सड़क जाम, आरोपी ने किया सरेंडर

नीलकंठ प्रसाद के घर से एलईडी बल्ब चोरी के आरोप में उमेश मुंडा के घर जाकर नीलकंठ ने शुक्रवार की सुबह डंडे से मारते हुए थाने ले जाने के नाम पर उसे अपने घर लाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. जब उमेश का चचेरा भाई उमेश को खोजते-खोजते नीलकंठ के घर पहुंचा, तो आरोपी नीलकंठ के घर के समीप झाड़ी में शव मिला.

सिकिदिरी (रांची), अनिल: रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र की हरातु पंचायत के ढेलुवाखुटा निवासी उमेश मुंडा (27 वर्ष), पिता दुबे मुंडा की हत्या सिकिदिरी निवासी नीलकंठ प्रसाद (पिता स्व वाल्मीकि प्रसाद) ने बल्ब चोरी के आरोप में घर से लाकर डंडे से पीट-पीट कर कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तीस लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम की. ग्रामीणों ने ओरमांझी-गोला सड़क को जाम रखा था. आरोपी नीलकंठ प्रसाद ने सिकिदिरी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. इधर, पीड़ित परिवार को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गयी. ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सिकिदिरी थाना प्रभारी व थाने के मुंशी को तत्काल निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी मशक्कत के बाद आश्वासन पर सड़क जाम को हटाया गया. सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा व ओरमांझी इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग पूरी की जाएगी. इधर, मृतक के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार के लिए 30 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई.

थाने ले जाने के नाम पर घर लाकर मार डाला

जानकारी के अनुसार नीलकंठ प्रसाद के यहां से एलईडी बल्ब चोरी के आरोप में उमेश मुंडा के घर जाकर नीलकंठ प्रसाद ने शुक्रवार की सुबह डंडे से मारते हुए थाने ले जाने के नाम पर अपने घर लाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. जब उमेश का चचेरा भाई उमेश को खोजते-खोजते नीलकंठ के घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद अपने भाई के बारे पूछा तो नीलकंठ ने बोल दिया कि वह घर चला गया है. संतुष्टि नहीं होने पर नीलकंठ के घर की बारी की तरफ देखने गया तो देखा कि उमेश का शव ओल की झाड़ी में पड़ा हुआ है.

Also Read: झारखंड: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को राबड़ी देवी के साथ आएंगे देवघर,बाबा बैद्यनाथ की करेंगे पूजा

बबलू मुंडा को भी नीलकंठ ने डंडे से मारा था

इसकी सूचना उसने सिकिदिरी पुलिस को दी. सिकिदिरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर, ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद ओरमांझी-गोला सड़क को शनिवार की सुबह से जाम कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उमेश के साथ एक और युवक बबलू मुंडा को नीलकंठ ने डंडे से मारा था, जिससे बबलू अचेत हो गया था. ग्रामीणों ने बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया. होश आने के बाद बबलू ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी.

Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत का I.N.D.I.A ने मनाया जश्न, एनडीए पर साधा निशाना

आरोपी नीलकंठ प्रसाद ने किया सरेंडर

इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से तीस लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की है. इसके साथ ही आरोपी को सामने लाने की मांग को लेकर सुबह ग्यारह बजे से शाम 5:30 बजे तक ओरमांझी-गोला सड़क को जाम कर रखा था. आरोपी नीलकंठ प्रसाद ने सिकिदिरी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

सिकिदिरी थाना प्रभारी व मुंशी को निलंबित करने की मांग

ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सिकिदिरी थाना प्रभारी व थाने के मुंशी को तत्काल निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए थे. सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा व ओरमांझी इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग पूरी की जाएगी. इधर, मृतक के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार के लिए 30 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई. इसमें विधायक राजेश कच्छप के सलाहकार रमेव उरांव, तुलसी खरवार, पंचू तिर्की ने 10 हजार, थाना प्रभारी ने दस हजार, वहीं सीआई ने 10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

आश्वासन के बाद हटा जाम

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए. आश्वासन मिलने के बाद ओरमांझी-गोला सड़क से जाम हटाया गया. मौके पर मुआवजे की मांग को लेकर सुबह से सड़क पर कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, जैलेंद्र कुमार प्रसाद, रामपोदो महतो, राजेश पाहन, श्रवण कुमार मुंडा, अजगुत करमाली, निर्मल करमाली, कमलेश पाहन सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें