Jharkhand Crime News : झारखंड के रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के नरकोपी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर आदिवासी नाबालिग बिटिया से दुष्कर्म के आरोपी शहरूद्दीन अंसारी उर्फ रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि आरोपी नाबालिग छात्रा का पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया था. घर में अकेला देख उसने दुष्कर्म किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के नरकोपी थाना क्षेत्र में आदिवासी नाबालिग छात्रा से 26 वर्षीय शहरूद्दीन अंसारी उर्फ रिंकू (पिता रब्बुल अंसारी) ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था. इसके बाद पीड़िता के परिजन नाबालिग को लेकर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत के बाद मामला (62/022) दर्ज किया गया. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए रांची भेजा. इसके साथ ही थाना प्रभारी अविनाश ने आरोपी शहरूद्दीन अंसारी उर्फ रिंकू (पिता रब्बुल अंसारी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घर में घुसकर किया दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा रविवार की दोपहर अपने घर के पास के कुआं पर नहाने के लिए गयी थी. इसी दौरान बारिश होने लगी, तो उससे बचने के लिए वह पास के एक पेड़ के नीचे चली गई, जहां गांव के एक लड़के को पास आता देख नाबालिग छात्रा बारिश से भींगते हुए अपने घर की ओर भागने लगी. इसी दौरान नाबालिग छात्रा का पीछा करते हुए आरोपी युवक शहरूद्दीन अंसारी उर्फ रिंकू उसके घर तक पहुंच गया. इस दौरान घर के सभी लोग खेत में काम करने चले गये थे. वह घर में अकेली थी. इसी दौरान नाबालिग छात्रा के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया.
आरोपी को मिले कड़ी सजा
इधर, आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर मांडर प्रतिनिधि राकेश भगत गांव पहुंचे और पीड़ित नाबालिग छात्रा व उसके परिजन से मिलकर घटना की कड़ी निंदा की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में आए दिन आदिवासी बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. उन्होंने आरोपी शहरूद्दीन अंसारी उर्फ रिंकू को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
रिपोर्ट : केदार, बेड़ो, रांची