22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सीयूजे के पीजी कार्यक्रमों में कैसे लें एडमिशन, किन-किन विषयों में नामांकन का है मौका? ये है लास्ट डेट

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूटीएई) पीजी-2023 के जरिए एडमिशन लिया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें.

रांची: झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में नामांकन के लिए एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूटीएई) पीजी-2023 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है. ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त से लिया जा रहा है. आपको बता दें कि पहले नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त निर्धारित की गयी थी. विद्यार्थियों को नामांकन के लिए और अवसर दिया गया है. अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से एडमिशन

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूटीएई) पीजी-2023 के जरिए एडमिशन लिया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें.

Also Read: सीयूजे: PG प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन,इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

18 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

आप झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूटीएई) पीजी-2023 के जरिए आपको एडमिशन मिल सकता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 18 अगस्त तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

851 सीटों पर होगा एडमिशन

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है. आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त से लिया जा रहा है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: …जब आदिवासियों ने रांची में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 1921 में निकाली थी बड़ी रैली

पहले 12 अगस्त थी ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पहले सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी थी. अब छात्रों को और अवसर दिया गया है. इसकी तारीख बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी गयी है. अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो देर नहीं करें. जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cu.ac.in पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

ये हैं स्नातककोत्तर पाठ्यक्रम

स्नातककोत्तर के उपलब्ध पारठयक्रमों में एमटेक, एनर्जी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, नैनोटेक्नोलॉजी, जल संसाधन इंजीनियरिंग, परिवहन इंजीनियरिंग एमएससी जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान, भूसूचना विज्ञान, सांख्यिकी, एमए हिंदी, अंग्रेजी, वोकल म्यूजिक, थियेटर, आर्टस, लोक प्रशासन, इंटरनेशनल रिलेशन में विशेषज्ञता के साथ राजनीतिक विज्ञान, सोशल वर्क, तिब्बती भाषा एवं संस्कृति, एंथ्रोपोलॉजी, मास कम्युनिकेशन, भूगोल, एमकॉम , एमबीए और बीएड शामिल हैं.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें