26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राखी’ और ‘सपना’ बनकर रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे उड़ा ले जाते थे पैसे, अपनाते थे साइबर ठगी का अनोखा तरीका

साइबर पुलिस ने झारखंड में साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है. और इस मामले में सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है कि इस वारदात को अंजाम देनेवाले आरोपियों में से दो आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मी का बेटा है.

Cyber Crime: सावधान, राखी और सपना आएगी, पैसा उड़ा ले जाएगी. फेसबुक की दोस्ती में ठगे जाने की कई घटना आए दिन सामने आती रहती है. झारखंड में साइबर ठग इन दिनों देशभर के लोगों को शिकार बना रहे है. ऐसे ही दो मामलों की जांच करते हुए साइबर पुलिस ने झारखंड में साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है. और इस मामले में सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है कि इस वारदात को अंजाम देनेवाले आरोपियों में से दो आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मी का बेटा है.

ससुराल से गिरफ्तार किया गया मोहन साव

जानकारी हो कि रांची में शनिवार को साइबर सेल के डीजी अनुराज गुप्ता ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने देशभर में लोगों को फैक बैंक अकाउंट और वेबसाईट के माध्यम से ठगी करने वाले चार आरोपियों के गिरफ्तारी की कहानी बतायी है. चारों आरोपी झारखंड के है. आरोपी मोहन साव को जहां एक ओर गिरीडीह स्थित उनके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. वहीं, अन्य तीन आरोपियों को रांची से पकड़ा गया है. ताज्जुब की बात यह है कि उनमें से दो आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मी का बेटा है. दोनों आरोपियों ने कहा कि पैसे की वजह से उन्होंने इस गलत रास्ते को चुना.

अश्लील सपने दिखा उड़ा लेता था नींद !

बता दें कि आरोपी बहुत ही प्लैनिंग के साथ लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर, फर्जी बैंक मेसेज भेजकर और पॉर्नोग्राफी वाले वेबसाइट के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाना इनका काम था. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर इनके दो फर्जी अकाउंट थे. राखी फ्रेंडशिप और सपना फ्रेंडशिप के नाम से दो फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों को डेटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और फिर उनसे पैसे ठग लिए जाते थे. ये सिलसिला चलता गया और लोगों को ये अपराधी अपने चंगुल में फंसाते गए.

11 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, 19 एटीएम सहित 21 हजार 550 रुपये बरामद

इसके बाद दो अलग-अलग मामलों की जांच के दौरान साइबर सेल की पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और तार से तार जोड़ते हुए पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही कहा जा रहा है कि इनके बैंक अकाउंट में करीब 64 लाख रुपये थे लेकिन बाद में तीन लाख रुपये ही बचे थे. हालांकि, उनके पास से 11 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, 14 चेक बुक और पासबुक, 19 एटीएम सहित 21 हजार 550 रुपये बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें