Jharkhand Cyber Crime News (रांची) : साइबर क्रिमिनल ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है. इस फर्जी फेसबुक अकाउंट के सहारे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से पैसे की मांग की गयी है. इसकी जानकारी डीजीपी को होने पर सुरक्षा के लिहाज से फेसबुक अकांउट की तस्वीर बदली दी है. वहीं, डीजीपी ने फेसबुक पर मैसेज लिखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट को अनदेखा करने की अपील की है.
बता दें कि साइबर क्रिमिनल ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के वास्तविक फेसबुक अकाउंट की तरह ही अकाउंट बनाया है. इसी फेसबुक अकाउंट के सहारे साइबर क्रिमिनल लोगों को पहले फ्रेेंड रिक्वेस्ट भेजता है और उसके बाद पैसे की मांग करता है. साइबर क्रिमिनल ने साहिबगंज के एक व्यक्ति से 15 हजार की मांग फर्जी फेसबुक अकाउंट के सहारे की है. इसके अलावे कई अन्य लोगों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है.
मंगलवार को फर्जी फेसबुक अकाउंट के बारे में जानकारी मिलने पर झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने फर्जी अकाउंट बनाये जाने की जानकारी फेसबुक पर दी है. उन्होंने कहा कि किसी ने मेरी तस्वीर का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है. इसी अकाउंट के सहारे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. उन्होंने इस तरह के मैसेज की अनदेखा करने की अपील लोगों से की है.
मालूम हो कि आये दिन साइबर क्रिमिनल किसी न किसी को अपना निशाना बनाता है. फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला कई बार आ चुका है, लेकिन इस बार झारखंड पुलिस के मुखिया का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों को ठगने का प्रयास साइबर क्रिमिनल द्वारा की गयी है, लेकिन समय रहते ही इसका पता चल गया और झारखंड के डीजीपी ने किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करने की अपील लोगों से की है.
Posted By : Samir Ranjan.