13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, जानें झारखंड में कहां होगी भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के कई हिस्सों में 3 दिन तक भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. किन-किन जिलों में वर्षा होगी, पूरी जानकारी यहां देखें...

बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी पड़ने के संकेत हैं. इसकी वजह से कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थिति मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में 16 जुलाई 2023 के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हो सकता है.

इन जगहों से गुजर रहा मानसून ट्रफ

मौसम विभाग ने बताया है कि इस वक्त मानसून ट्रफ जैसलमेर, दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरपुर, बालूरघाट होते हुए अरुणाचल प्रदेश और असम से गुजर रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड राज्य के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 16 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.

13 से 16 जुलाई तक वज्रपात की आशंका

इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका भी जतायी गयी है. मौसम केंद्र के मुताबिक, झारखंड में 13 जुलाई से 16 जुलाई तक वज्रपात और बादल गरजने के संकेत हैं. मौसम केंद्र के अलर्ट के मुताबिक, 13 जुलाई को राज्य में कुछ जगहों पर मेघ गरजेंगे. वज्रपात भी हो सकती है. 14 जुलाई को भी यही स्थिति रहेगी.

15 जुलाई को इन जिलों में होगी वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा के अलावा पलामू, गढ़वा और चतरा में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने के भी आसार हैं.

17 जुलाई तक रांची में होगी बारिश

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 17 जुलाई तक रांची में बारिश होती रहेगी. 13 जुलाई को आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 14, 15 और 16 जुलाई को भी मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है. यानी बादल छाये रहेंगे. दो बार या इससे ज्यादा बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

इतना रहेगा रांची का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

इसके बाद 17 जुलाई को मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. मौसम केंद्र की मानें, तो इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 13 जुलाई के 31 डिग्री से घटकर 29 डिग्री तक आ सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, ऐसा मौसम विभाग का मानना है. वर्तमान में रांची का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड है.

मानसून में सामान्य से 45 फीसदी कम हुई बारिश

बता दें कि झारखंड में मानसून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है. आमतौर पर 1 जून से 23 जुलाई के बीच झारखंड में 316.7 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. लेकिन, इस वर्ष सिर्फ 174.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से बहुत कम है.

13 से 17 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट

बहरहाल, मौसम विभाग ने 13 जुलाई से 17 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसलिए आम लोगों से लेकर किसान तक को सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. खराब मौसम के दौरान बहुत जरूरी न हो, तो खबर से बाहर न निकलें. किसान खेतों की ओर न जायें, क्योंकि वज्रपात होने की आशंका है.

सुरक्षित और सतर्क रहें

इतना ही नहीं, अगर आप घर से बाहर निकल चुके हैं और ऐसा लगता है कि आकाशीय बिजली गिर सकती है, तो आप सुरक्षित पक्के मकानों में शरण लें. किसी पेड़ के नीचे या बिजली के पोल के पास खड़े न हों. मवेशियों को भी इन सबसे से दूर रखें.

मानसून में मन मोह लेता है झरनों का सौंदर्य

बता दें कि झारखंड एक छोटा राज्य है. यहां मानसून के सीजन में झरनों का सौंदर्य सबका मन मोह लेता है. झारखंड की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में कई मनमोहक झरने हैं. झारखंड पहाड़ों, घाटियों, नदियों और वनों के लिए प्रसिद्ध है. रांची का मौसम लोगों को खूब भाता है. जब झारखंड अलग राज्य नहीं बना था, तब रांची बिहार की उपराजधानी यानी गर्मियों की राजधानी हुआ करती थी.

झारखंड का तापमान पहुंच गया था 45 डिग्री

बता दें कि इस साल गर्मियों में झारखंड का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मानसून की बारिश शुरू होने के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है. लोगों ने गर्मी से राहत ली है. हालांकि, इस सीजन में लोगों को ऊमस का भी सामना करना पड़ता है. ज्ञात हो कि झारखंड में शहरों का तापमान थोड़ा अधिक होता है, लेकिन गांवों में मौसम कूल होता है.

मनमोहक होता है बरसात में झारखंड का मौसम

बरसात का समय झारखंड में बहुत ही मनमोहक होता है. जून से सितंबर तक झारखंड में आप बरसाती मौसम का आनंद ले सकते हैं. इस दौरान आप इस खूबसूरत प्रदेश की असीमित खूबसूरती देख सकते हैं. झारखंड के प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में जून से जुलाई के महीनों में जंगली फूलों की बहार आती है, जो मौसम को और भी खूबसूरत बनाते हैं. इन दिनों, आप झारखंड के जलप्रपातों और नदी घाटों पर होने वाले ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: झारखंड में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी, संताल परगना के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें