पश्चिम बंगाल में एक साइक्लोन बना है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. झारखंड के पूर्वी तथा उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निकट हिनू रूड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. अत: लोगों को सावधान और सचेत रहने की जरूरत है.
बंगाल और सिक्किम के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार (24 अगस्त) को बताया कि मानसून ट्रफ फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, आजमगढ़, पटना, देवघर, डायमंड हार्बर से गुजर रहा है. वहीं, एक ट्रफ पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश से दक्षिण असम में एक ट्रफ था, जो अब पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश से पूर्वी असम होते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बीच हिमालयी क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
रांची समेत इन जिलों में होगी 25 अगस्त को बारिश
साइक्लोन के असर से झारखंड में कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. 25 अगस्त को जिन जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से जारी किया गया है, उनमें पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं. मौसम केंद्र ने कहा है कि 24 से 27 अगस्त तक झारखंड के सभी जिलों में बारिश होगी, ऐसा अनुमान है.
26 अगस्त को वर्षा और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 अगस्त को भी प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा और वज्रपात की आशंका व्यक्त की है. साथ ही कहा है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जागी. इसके बाद दो-तीन दिन तक उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. झारखंड के अधिकतर हिस्से में बारिश होने के बावजूद रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो और चाईबासा का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है. रांची और बोकारो का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है.
24 घंटे के दौरान झारखंड में कहां, कितनी वर्षा हुई
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में हुई बारिश की बात करें, तो रांची में 19.2 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 58.9 मिलीमीटर, डालटेनगंज में 1.1 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 42.6 मिलीमीटर, चाईबासा में 42.6 मिलीमीटर, चाईबासा में 4.1 मिलीमीटर, देवघर में 23.5 मिलीमीटर, गिरिडीह में 57 मिलीमीटर, गढ़वा में 2.5 मिलीमीटर, रामगढ़ में 7.5 मिलीमीटर और गोड्डा में 8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन हिस्सों में दो दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
झारखंड में सभी जगह हुई हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई है. राज्य में मानसून सक्रिय है. सबसे ज्यादा 86.4 मिलमीटर वर्षा लोहरदगा में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.1 डिग्री सेंटीग्रेड जमशेदपुर में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेंटीग्रेड रांची में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में इन 10 जगहों पर हुई सबसे ज्यादा वर्षा
झारखंड के लोहरदगा और बोकारो समेत 10 जगहों पर सबसे ज्यादा वर्षा हुई. लोहरदगा में सुबह 8:30 बजे तक 86.4 मिलीमीटर, फुसरो में 76.6 मिलीमीटर, रामगढ़ बीडीओ में 66.6 मिलीमीटर, कुड़ू में 61 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 61 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 58.9 मिलीमीटर, जेडआरएस दारीसाई में 57 मिलीमीटर, गिरिडीह एडब्ल्यूएस में 57 मिलीमीटर, लोहरदगा एडब्ल्यूएस में 55.5 मिलीमीटर, जेआरएस दुमका में 54.3 मिलीमीटर और सीआईटी टाटीसिल्वे में 47 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी.