11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कितना Unlock होगा झारखंड? कोरोना संकट पर पीएम मोदी से बात कर हेमंत सोरेन आज लेंगे फैसला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ उनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग है. लॉकडाउन में और छूट पर फैसला पीएम से वार्ता के बाद ही लेंगे. गौरतलब है कि राज्य के कपड़ा व जूता व्यवसायी मंगलवार से छूट की उम्मीद लगाये हुए थे.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ उनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग है. लॉकडाउन में और छूट पर फैसला पीएम से वार्ता के बाद ही लेंगे. गौरतलब है कि राज्य के कपड़ा व जूता व्यवसायी मंगलवार से छूट की उम्मीद लगाये हुए थे. सीएम ने कहा कि हमने होमवर्क कर लिया था, लेकिन पीएम के साथ वीसी भी है. इसलिए जो होमवर्क किया था, उसे होल्ड पर रखा है. देखते हैं पीएम के साथ वार्ता में क्या बात आती है. तब सरकार को निर्णय लेने में आसानी होगी.

सीएम ने इशारों में कहा कि जो निर्णय लिया जाना था, उसे आज तक के लिए स्थगित कर दिया है. श्रावणी मेला व रथ मेला के बाबत कहा कि इस विषय पर भारत सरकार ने पहले ही संदेश दे रखा है. राज्य के परिप्रेक्ष्य में देखेंगे किस तरह कोरोना का उतार-चढ़ाव होता है, उसके अनुरूप ही निर्णय लिया जायेगा. कहा कि कोराेना पर भी नजर है. कई राज्यों में स्थिति और खतरनाक होती जा रही है. हम नहीं चाहते हैं कि अन्य राज्यों में जो स्थिति है, वह यहां भी हो. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो लॉकडाउन में मिली छूट पर कठोर निर्णय भी ले सकते हैं.

  • सीएम बोले कपड़ा और जूता दुकान खोलने पर फैसला अब मंगलवार को ही होगा

  • मेला के बाबत कोरोना की स्थिति देखते हुए लेंगे निर्णय जरूरत पड़ेगी, तो लॉकडाउन पर कठोर निर्णय भी लिया जा सकता है

लॉकडाउन में ढील पर नहीं हुआ फैसला : लॉकडाउन में ढील देने पर सोमवार को राज्य सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन में पाबंदी हटाने को लेकर अधिकारियों के साथ विमर्श किया.

लेकिन, लॉकडाउन में पाबंदियां कम करने पर निर्णय नहीं लिया जा सका. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप राज्य में कई सेवाओं को लॉकडाउन से छूट देने पर विचार किया जा रहा है. इन सेवाओं में कपड़े, जूते-चप्पल समेत कई अन्य चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति देना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें