11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट के नाम से जाना जाये देवघर एयरपोर्ट, CM हेमंत सोरेन ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट के नाम से हो. इसको लेकर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस प्रस्ताव को लेकर पत्र लिखा है. लोगों की आस्था से जुड़े देवघर का यह एयरपोर्ट झारखंड में रांची के बाद दूसरा बड़ा एयरपोर्ट होगा.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखने की मांग को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र के माध्यम से प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए इस एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट होना चाहिए.

Undefined
बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट के नाम से जाना जाये देवघर एयरपोर्ट, cm हेमंत सोरेन ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र 2

पत्र के माध्यम से सीएम श्री सोरेन ने कहा कि देवघर शहर बाबा बैद्यनाथ धाम के रूप में पहचाना जाता है. ऐसे में इस एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ के नाम से होने से बाबा भोलेनाथ सहित श्रद्धालुओं का मान बढ़ेगा. उन्होंने प्रस्ताव के माध्यम से कहा कि बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक देवघर आते हैं. इसको ध्यान में रखकर ही देवघर में एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है.

उन्होंने कहा कि देवघर जिला धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. 850 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण में राज्य सरकार का काफी योगदान रहा है. इस परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने समेत 600 करोड़ से अधिक का योगदान राज्य सरकार ने दिया है.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन का गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को लेकर क्या है प्लान, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रस्ताव देते हुए कहा कि देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ के नाम से किया जाना लोगों की मांग है. उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है, ताकि बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट का नाम भी विश्व पटल पर अंकित हो सके.

बता दें कि इस एयरपोर्ट के होने से ना सिर्फ बाबा नगरी पहुंचने में श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी, जबकि झारखंड समेत बिहार और बंगाल के के कई जिलों को भी लाभ मिलेगा. संभावना है कि झारखंड में रांची के बाद देवघर एयरपोर्ट दूसरा बड़ा एयरपोर्ट होगा, जहां देश की कई नामी-गिरामी एयरलाइंस कंपनियां अपनी हवाई यात्रा शुरू करेगी. देवघर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त माह के अंत तक सभी काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित और सितंबर महीने के मध्य तक इसके ऑपरेशनल प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें