रांची : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे देवल सहाय का आज निधन हो गया. वे रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. अहले सुबह आज मंगलवार को उनका निधन हो गया. पिछले कई दिनों से वे अस्वस्थ थे. रांची क्रिकेट के भीष्मपितामह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के ये मेंटर थे.
देवल सहाय का क्रिकेट से गहरा लगाव था. मेकॉन, एमपीडीआई और सीसीएल में रहते उन्होंने क्रिकेट की टीम बनायी और क्रिकेटरों की खेल कोटे से स्थायी नियुक्ति भी की. सबसे खास ये था कि वे खेल के मैदान में स्वयं मौजूद रहते थे. सीसीएल में कार्मिक निदेशक के पद से वे सेवानिवृत हुए थे.
जानकारी के अनुसार लंबे समय तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे वरीय खेल प्रशासक देवल सहाय का आज सुबह करीब ढाई बजे निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. देवल सहाय पिछले तीन माह से बीमार चल रहे थे. इन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया था.
Also Read: होटल अशोक के 51% शेयर खरीदने के लिए आइटीडीसी से आज एमओयू करेगी सरकार
देवल सहाय सीसीएल के कार्मिक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनका आधिकारिक नाम देवव्रत सहाय था. क्रिकेट जगत में उन्हें देवल दा उर्फ देवल सहाय के नाम से जाना जाता था. जेएससीए समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े खेलप्रेमियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
देवल सहाय को रांची में क्रिकेट का भीष्मपितामह कहा जाता है. वे जहां रहे, क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते रहे. महेंद्र सिंह धौनी, प्रदीप खन्ना, आदिल हुसैन, अनवर मुस्तफा, धनंजय सिंह, सुब्रत दा, संजीव सिन्हा, राजीव कुमार राजा, सरफराज अहमद समेत कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके करियर का श्रेय इन्हें दिया जाता है. देवल सहाय मेकॉन, सीएमपीडीआई व सीसीएल में वरीय पदों पर रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्रिकेटरों की सीधी नियुक्ति की.
Posted By : Guru Swarup Mishra