14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Judge Murder Case : धनबाद जज हत्याकांड में CBI ने सौंपी जांच रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट असंतुष्ट

सीबीआई जज उत्तम आनंद हत्याकांड (Dhanbad judge murder case) की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी का आदेश दिया है. सीबीआई को हर हफ्ते हाईकोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.

Dhanbad Judge Murder Case, रांची न्यूज : झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में आज गुरुवार को सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपी. अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए जांच पदाधिकारी से कई सवाल पूछे, जिसका वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. 20 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.

जज उत्तम आनंद हत्याकांड की सीबीआई जांच चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को इस मामले में सीबीआई जांच की साप्ताहिक (वीकली) निगरानी करने का आदेश पिछले दिनों जारी किया था. आदेश के अनुसार सीबीआई को हर हफ्ते हाईकोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब

धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में CBI और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Central Forensic Science Laboratory- CFSL) की टीम के साथ पिछले मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक स्थित घटनास्थल पर पहुंची थी. 10 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था. टीम ने घटना के हरेक पहलुओं को बारीकी से समझा और पूरे घटना से पर्दा उठाने का प्रयास किया गया. इस दौरान CBI टीम के साथ दिल्ली CFSL की टीम भी मौजूद थी.

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस CBI जांच की करेंगे
निगरानी

CFSL की टीम ने घटनास्थल का पूरा मेजरमेंट किया था. जिस स्थान पर जज साहब ऑटो के धक्का से गिरे थे उस स्थान पर पहले टेप से क्रॉस बनाया. उसके बाद गांधी सेवा सदन के रास्ते होते हुए ऑटो हीरापुर की तरफ मुड़ा था. जहां से ऑटो लगभग 33 डिग्री पर मुड़ी और बायीं तरफ लगभग 66 फीट तक ऑटो मुड़ता गया और ऑटो से जज साहब को धक्का लगा और वह गिर गये. इस पूरे मेजरमेंट के लिए एक-एक इंच को नापा गया. लेकिन, इस दौरान कुछ गड़बड़ हुई, तो फिर से CFSL की टीम ने मेजरमेंट किया और पूरे वीडियो से मिलान किया. मिलान के समय CBI की टीम CFSL को कई तरह से जांच करवा रही थी और जब मेजरमेंट से संतुष्ट हुए, तो सभी वहां से रवाना हो गये.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : हाइकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी, ये हिट एंड रन का केस नहीं, बल्कि ब्रूटल मर्डर है

गौरतलब है कि 28 जुलाई, 2021 को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जज उत्तम आनंद की मौत ऑटो के धक्का से लगने से हो गयी थी. घटना के बाद धनबाद पुलिस के आला अधिकारी ने दो बार, SIT टीम ने दो बार तथा सीबीआई ने अभी तक तीन बार घटनास्थल का निरीक्षण किया है. सभी की रिपोर्ट CBI के पास है.

Also Read: नक्सली कांडों में जेल की हवा खा चुके रामचंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ कि बदल गयी जिंदगी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें