Dhanteras 2022: धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार है. वहीं, लोगों का भी उत्साह चरम पर है. लोग अपनी मनपसंद सामान खरीदने के लिए अभी से ही प्री-बुकिंग करा रहे हैं. खासकर कार बाजार में तेजी है. ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर के साथ-साथ कई बेहतरीन खूबियों वाली कारें बाजार में उपलब्ध हैं. पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के भी कई मॉडल बाजार में हैं. वाहनों पर कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट आदि दिये जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की खासियत यह है कि फुल चार्ज करने पर 410 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं.
कार खरीदने से पहले लोगों को कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले आप कार को लेकर बजट तय कर लें. बजट तय करने के साथ अपनी जरूरतों का भी आकलन कर लें. हर वाहन निर्माता कंपनी की कारों में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं. अपनी पसंद और बजट के अनुसार ब्रांड तय कर लें. इन सबके साथ सबसे जरूरी होता है सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना. आपकी कार कितनी सुरक्षित है, यह आप ग्लोबल एनसीएपी से मिले रेटिंग से जान सकते हैं. सुरक्षा रेटिंग के साथ सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जान लें. यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप लोन पर वाहन लेना चाहते हैं, तो अलग-अलग बैंकों के साथ-साथ फाइनांस कंपनियों के ब्याज दर के साथ-साथ नियमों के बारे में जान लें. इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
मारुति सुजुकी : ऑल्टो के-10, एस-प्रेसो, सेलेरियो आदि को काफी पसंद किया जा रहा है. यह 4.5 लाख से छह लाख रुपये के बजट में है. माइलेज के साथ-साथ लो मेंटनेंस होने के कारण इसे अधिक पसंद किया जा रहा है. कुल बुकिंग में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी इन गाड़ियाें की है. इन गाड़ियों में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. इनमें एयरबैग, इवीडी, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट अलार्म, ब्रेक असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है. इन गाड़ियों का माइलेज लगभग 26 किलोमीटर प्रति लीटर का है. कंपनी की अलग-अलग गाड़ियों पर 51,000 रुपये तक का ऑफर है. इनमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
टाटा मोटर्स : कंपनी की गाड़ियों पर 10,000 से 35,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. इनमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. नेक्सॉन इलेक्ट्रिकल व्हीकल की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 14,99,000 रुपये है. फुल चार्ज में 310 से 410 किलोमीटर चला सकते हैं. वहीं, टिगॉर इवी की एक्स शोरुम कीमत 11,94,000 से 13,64,000 रुपये है. फुल चार्ज में 310 किलोमीटर चला सकते हैं. वहीं, सीएनजी में टियागो और टिगॉर की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 6,29,000 से 7,81,000 रुपये और 7,79,900 से 8,58,900 रुपये है. माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर का है. जबकि, पेट्रोल इंजन का माइलेज 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर का है.
हुंडई : वेन्यू फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 7,53,000 से 12,52,000 रुपये है. इसमें छह एयरबैग, एलेक्सा इनबिल्ट, सनरूफ सहित कई खूबियां है. वहीं, कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल कोना भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 24 लाख रुपये है. फुल चार्ज में 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. 30 पैसा प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट है. वहीं, कंपनी का नियॉस और ऑरा सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है. नियोस सीएनजी का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि, पेट्रोल का माइलेज 18-19 किलोमीटर प्रति लीटर है. खूबियों में पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग, एलॉय व्हील आदि शामिल है. नियॉस सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5,43,000 से 8,07,000 रुपये है. जबकि, ऑरा की एक्स शोरूम कीमत 6,08,000 से 8,56,000 रुपये है.
निसान : कंपनी की गाड़ियों में सर्विस पैक पर ऑफर है. दो साल या 20,000 किमी तक सर्विस फ्री है. वहीं, निसान मैग्नाइट पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5,97,400 से 8,30,000 रुपये है. जबकि, निसान किक्स 9,99,000 से 12,50,000 रुपये में उपलब्ध है. जापानीज टेक्नोलॉजी के साथ 360 व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एलइडी प्रोजेक्टर लैंप है. सेफ्टी रेटिंग बेहतर है. टर्बो एवं ऑटोमेटिक इंजन है. टर्बों इंजन में पिकअप पावर अधिक मिलता है. वहीं, निसान किक्स में 1,500 सीसी का इंजन है. जापानीज टेक्नोलाॅजी के साथ फाइव स्टार रेटिंग है.