21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के कारण सुस्त पड़ा बाजार फिर चमका, 1227 करोड़ का हुआ कारोबार, जानें किस सेक्टर को हुआ कितना फायदा

कोरोना के कारण सुस्त पड़े बाजार को आखिरकार गति मिल गयी है, धनतेरस के कारण रांची समेत पूरे झारखंड में जमकर खरीदारी हुई. राज्य में लगभग 1227 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सबसे ज्यादा रौनक तो ज्वेलरी की दुकानों पर रहा.

Dhanteras Market In Jhrakhand रांची : डेढ़ वर्ष से कोरोना के कारण सुस्त पड़े बाजार को धनतेरस पर गति मिली. रांची सहित पूरे झारखंड में जमकर खरीदारी हुई. आम लोग त्योहारी उल्लास में नजर आये, तो व्यापारी भी उत्साहित दिखे. एक अनुमान के मुताबिक, झारखंड में लगभग 1227 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. रांची में कारोबार का आंकड़ा 368 करोड़ को पार कर गया. सोना, चांदी, हीरे, दोपहिया, चार पहिया, इलेक्ट्रॉनिक, लैपटॉप, मोबाइल, फर्नीचर और प्रॉपर्टी बाजार में रौनक रही.

झारखंड में कारोबार

ज्वेलरी 466

कार 220

बाइक 49

सेकेंड हैंड कार-बाइक 20

वाणिज्यिक वाहन 83़ 3

इलेक्ट्रॉनिक 66़ 66

लैपटॉप 24

मोबाइल 20

बरतन 05

किचन अप्लायंसेंस 33़ 33

फर्नीचर 16़ 66

प्रॉपर्टी 200

अन्य 23़ 33

कुल 1227़ 25

पहले नंबर पर ज्वेलरी बाजार दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल

रांची सहित पूरे झारखंड में हुए कारोबार में पहले नंबर पर ज्वेलरी बाजार रहा. कुल 466 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल बाजार रहा. इस सेक्टर ने करीब 372 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

इसमें दोपहिया, चार पहिया, सेकेंड हैंड कार-बाइक और व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री शामिल है. तीसरे नंबर पर प्रॉपर्टी बाजार रहा. कुल कारोबार लगभग 200 करोड़ रुपये का हुआ.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें