15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में Digital Week की शुरुआत, जागरूकता वाहन से Common Service Center की सेवाओं की मिलेगी जानकारी

Jharkhand News : झारखंड डिजिटल वीक के तहत रांची जिले में डिजिटल वीक (Ranchi Digital week) की शुरुआत की गयी. समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन रवाना किया गया. अपर समाहर्ता राजेश बरवार, स्टेट हेड सीएससी-एसपीवी शंभू कुमार, डीआईओ शिवचरण बनर्जी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया.

Jharkhand News : झारखंड डिजिटल वीक (Jharkhand Digital week) के तहत आज सोमवार को रांची जिले में डिजिटल वीक (Ranchi Digital week) की शुरुआत की गयी. इस मौके पर समाहरणालय परिसर से जिला स्तर पर जागरूकता वाहन रवाना किया गया. अपर समाहर्ता राजेश बरवार, स्टेट हेड सीएससी-एसपीवी शंभू कुमार, डीआईओ शिवचरण बनर्जी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा.

रांची के अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने कहा कि 5 से 11 सितंबर तक झारखंड डिजिटल वीक का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत डिजिटल इंडिया को कनेक्ट करते हुए सीएससी पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ-साथ उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : CM हेमंत सोरेन से मिले MLA दशरथ गागराई, दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में की ये मांग

स्टेट हेड सीएससी-एसपीवी शंभू कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड में करीब 25 हजार सीएससी हैं और डिजिटल इंडिया के 500 से ज्यादा सर्विसेस सीएससी पर उपलब्ध हैं, जिसकी जानकारी लोगों को दी जायेगी. विभिन्न प्रखंड, पंचायत में लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योजना के लाभ के लिए उनका निबंधन भी कराया जायेगा.

Also Read: Teacher’s day 2022: रिटायरमेंट के बाद धनबाद के कॉलेज में मुफ्त पढ़ा रहे डॉ आरएस यादव, नहीं लेते मानदेय

रांची जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी शिवचरण बनर्जी ने कहा कि सीएससी के माध्यम से उपलब्ध सेवाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन, सीएससी संचालक एवं डीजीईएस कार्यरत हैं. उन्होंने जिले के सभी वीएलई को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवा पहुंचाने का कार्य करने को कहा है. इस मौके पर स्टेट एजुकेशन हेड सीएससी अनुपम उपाध्याय, ईडीएम पीयूष जायसवाल, सीएससी मैनेजर चंदन कुमार, विवेकानंद पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुंजन ज्वेल्स में डकैती मामले में 24 घंटे बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें