20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची से बढ़ी नाराजगी, होगा फेरबदल

अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर आपत्ति जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार श्री अंसारी ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए एक समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, लेकिन आज पार्टी की ओर से निराश किया जा रहा है.

कांग्रेस ने राज्य के सभी जिला के लिए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. राज्यभर के किसी जिला में महिला, दलित और अल्पसंख्यक को अध्यक्ष नहीं बनाया गया है. इस सूची को लेकर कांग्रेस को अंदर घमसान मचा है. कांग्रेस के आला नेताओं ने इसको लेकर आपत्ति जतायी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, सुखदेव भगत सहित कई नेताओं ने इस पर चर्चा की है. प्रदेश को नेताओं का मानना है कि चयन संतुलित नहीं है. इसमें कई वर्गों को छोड़ दिया गया है. इधर कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है.

अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर आपत्ति जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार श्री अंसारी ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए एक समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, लेकिन आज पार्टी की ओर से निराश किया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि कुछ कमी रह गयी है. इसे दूर कर लिया जायेगा. पार्टी नेताओं के सुझाव पर काम होगा़ कहीं कोई विवाद नहीं है.

Also Read: झारखण्ड: बरहरवा कांड में DSP ने पंकज मिश्रा व मंत्री आलमगीर आलम को किया निर्दोष करार
हुआ था साक्षात्कार, मार्किंग के आधार पर हुआ चयन

जिलाध्यक्ष का चयन साक्षात्कार लेकर किया गया था. इसके लिए पार्टी ने सात-आठ प्रश्नों का फॉरमेट बनाया था़ इसके लिए नेताओं की पार्टी में भूमिका, पूर्व का अनुभव और कामकाज देखा गया है़ साक्षात्कार में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और जिला के संयोजक बैठे थे़ नेताओं का अंक के आधार पर चयन किया गया है़ साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद संगठन की ओर से जारी सूची के बाद विवाद बढ़ा है़ इसमें एक भी महिला, दलित और अल्पसंख्यक को मौका नहीं मिला. अब पार्टी को राजनीतिक समीकरण का ख्याल आ रहा है.

कांग्रेस ने गुमला में निकाली पद यात्रा

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में नफरत, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. इन सभी वजहों से कहीं न कहीं देश टूट रहा है. टूटते देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी 3500 किमी तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में कही. श्री ठाकुर ने कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आम जनता से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को जान रहे हैं. कार्यक्रम में ओड़िशा के प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ, भानुप्रताप बड़ाइक, बैरागी उरांव, चैतू उरांव, रोशन बरवा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें