14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली को लेकर घर में घर सजानेवाली सामग्रियों की डिमांड बढ़ी, ग्राहकों को लुभा रही है ये चीजें

तोरण द्वार के लिए इस बार भी कपड़े और प्लास्टिक के आर्टिफिशियल फ्लावर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हैंड मेड वंदनवार का भी काफी क्रेज है. इसे कपड़े, गोट्टा, ऊन, जूट, टिशू और कलर पेपर से तैयार किया गया है.

रांची : दिवाली का बाजार सज गया है. घरों और बाजार में खुशी का माहौल है. बाजार में घर सजानेवाली सामग्रियां लुभा रही हैं. रंग-बिरंगे वंदनवार, तोरण, स्वास्तिक, शुभ-लाभ और गणेश-लक्ष्मी के खूबसूरत स्टिकर्स बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं. साथ ही गणेश-लक्ष्मी की खूबसूरत मूर्तियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. रेडिमेड रंगोली और ड्राइ फ्लावर के प्लैटर भी सजाये गये हैं. डेकाेरेटिव, दीये, डिजाइनर कैंडल, फ्लोटिंग कैंडल लुभा रहे हैं. यानी घर की सजावट का फुल कलेक्शन बाजार में उपलब्ध है.

फूलवाले वंदनवार और ताेरण द्वार

बाजार में ड्राइ फ्लावर और पॉम पॉम के अलावा कांच और मोती के वंदनवार बिक रहे हैं. वहीं तोरण द्वार के लिए इस बार भी कपड़े और प्लास्टिक के आर्टिफिशियल फ्लावर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हैंड मेड वंदनवार का भी काफी क्रेज है. इसे कपड़े, गोट्टा, ऊन, जूट, टिशू और कलर पेपर से तैयार किया गया है. इसकी कीमत 100 से 2000 रुपये के बीच उपलब्ध है.

हैंगिंग बेल्स को किया जा रहा पसंद

इस बार बाजार में हैंगिंग बेल्स का काफी क्रेज है. दुकानें सजी हुई हैं. फुटपाथ पर भी हैंगिंग बेल्स की बिक्री हो रही है. खास बात है कि सभी हाथों से बनाये गये हैं. इन्हें महीनों पहले खास कर दिवाली के लिए तैयार किया गया है. लगभग हर हैंगिंग पर बेल का इस्तेमाल किया गया है. इसे दीवारों, घर के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ, मंदिर के बगल और दरवाजे और खिड़कियों को भी सजाया सकता है. इस बार गोट्टे और चक्र वाले हैंगिंग भी खूब पसंद किये जा रहे हैं. इसकी कीमत 100 से 300 रुपये प्रति जोड़ा है.

Also Read: दिवाली में घर पर बनाइए स्वादिष्ट मिठाइयां, तारीफ़ों से बढ़ेगी त्योहार की मिठास
रेडिमेड रंगोली का ट्रेंड

यूं तो दिवाली में महिलाएं अपने घर-आंगन में रंगोली पाउडर और ताजे फूल-पत्तियों से ही रंगोली बनाती हैं. अब रेडीमेड रंगोली भी खूब ट्रेंड में है. इसका इस्तेमाल दिवाली के बाद दूसरे खास अवसरों पर भी किया जा सकता है. इन रंगोली को फाइबर, वूड और कार्ड बोर्ड पर देखे जा सकते हैं. इसमें हैंड पेट के साथ स्टोन वर्क किया जा रहा है. इससे आपके घर का कोना-कोना कलरफुल लुक देगा.

हैंडमेड दीये और कैंडल

वैसे पूजा में मिट्टी के दीये ही इस्तेमाल होता है. लेकिन घर सजाने के लिए हैंडमेड दीये और कैंडल भी सबको लुभा रहे हैं. दीयों पर पेंट कर उस पर स्टोन वर्क किया गया है. ग्लिटर से सजाया गया है. कीमत 100 रुपये प्रति 10 दीये है. वहीं कैंडल के अलग-अलग शेप भी आकर्षित कर रहे हैं. इसमें डिजाइनर और फ्लोटिंग कैंडल भी शामिल हैं. पानी में तैरता हुआ कैंडल घर को बेहद आकर्षक लुक देता है. इसकी कीमत प्रति कैंडल 30 रुपये से शुरू है. वहीं डिजाइनर और फ्लोटिंग कैंडल 100 रुपये पैकेट के हिसाब बिक रहे हैं.

लुभा रहे मिट्टी के होम डेकाेर प्रोडक्ट

बाजार में मिट्टी के होम डेकोर प्रोडक्टस भी उपलब्ध हैं. इसमें खास कर हाथी और मोर लुक वाले प्रोडक्टस आकर्षित कर रहे हैं. इसे काफी कलरफुल बनाया गया है. लाह का वर्क है. साथ ही कांच, स्टोन और गोट्टे का प्रयोग किया गया है. यह बाजार में 100 रुपये की रेंज में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें