21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dr. Archana Sharma Suicide Case: रिम्स में OPD सेवा बंद, गंभीर मरीजों का ही हो रहा रजिस्ट्रेशन

Dr. Archana Sharma Suicide Case: डॉ अर्चना आत्महत्या मामले के विरोध में आज झारखंड के सभी अस्पताल बंद रहेंगे. लेकिन शाम 7 बजे के बाद डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे. डॉक्टरों की मांग है कि दोषियों को कठोर सजा मिले

Jharkhand News, Ranchi News: डॉ अर्चना शर्मा को आत्महत्या (Dr Archana Sharma Suicide) के लिए उकसाने के विरोध में आज झारखंड के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद है. जिसका प्रभाव शाम 7 बजे तक रहेगा. इसका असर आज सुबह से ही राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इमर्जेंसी काउंटर पर केवल गंभीर मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है

क्योंकि अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं की गयी हैं, बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), डॉक्टर वीमेन विंग और झारखंड राज्य स्वास्थ्य संगठन (झासा) के बैनर तले चिकित्सक आंदोलनरत हैं. वह रांची की बेटी डॉ अर्चना को आत्महत्या के लिए उकसाने का विरोध कर रहे हैं.

यहां बता दें कि पिछले दिनों डॉ अर्चना शर्मा (Dr Archana Sharma) ने राजस्थान के दौसा जिले में आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टरों की मांग है कि दोषियों को कठोर सजा मिले. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाये.

वैकल्पिक व्यवस्था तैयार है :

इधर, रिम्स और सदर अस्पताल में भी ओपीडी सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना है, लेकिन आधिकारिक रूप से ओपीडी बंद नहीं किया गया है. रिम्स अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि ओपीडी सेवा बंद नहीं की गयी है, लेकिन अगर कोई बाधा होती है, तो वैकल्पिक व्यवस्था भी बनायी गयी है. सदर अस्पताल रांची के उपाधीक्षक डॉ अनिल खेतान ने बताया कि आइएमए और झासा का आह्वान है, इसलिए आपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी.

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें