30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JUT में वीसी नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी के अध्यक्ष बने डीयू कुलपति, राज्यपाल ने दी स्वीकृति

झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में कुलपति की नियुक्ति होगी. इसके लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी के गठन के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.

Ranchi News: झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में कुलपति की नियुक्ति होगी. इसके लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी के गठन के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. सर्च कमेटी में अध्यक्ष के लिए विभाग द्वारा चार नाम राज्यपाल के पास भेजे गये थे. राज्यपाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह के नाम पर स्वीकृति प्रदान कर दी है.

उनके अलावा कमेटी में जेयूटी एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा स्वीकृत राजीव गांधी विवि अरुणाचल प्रदेश के कुलपति डॉ साकेत कुमार कुशवाहा, राज्य सरकार द्वारा एक प्रतिनिधि के रूप में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह और एक अन्य सदस्य के रूप में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) के एक प्रतिनिधि को रखा गया है. सर्च कमेटी के गठन के बाद इसी माह या फिर नवंबर के पहले हफ्ते तक देश भर के योग्य व्यक्तियों से नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे जायेंगे. इसके लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand: केंद्र ने MDM के कुकिंग कॉस्ट की राशि में की बढ़ोतरी, अब कक्षा 1-5 के लिए मिलेंगे इतने रुपये
वर्तमान में प्रभारी वीसी भरोसे है जेयूटी

जेयूटी की स्थापना 2016 में हुई. इसके बाद 15 जून 2017 को प्रो गोपाल पाठक को कुलपति बनाया गया. प्रो पाठक को पुन: तीन-तीन माह का विस्तार दिया गया. दिसंबर 2020 में प्रो प्रदीप कुमार मिश्रा को कुलपति बनाया गया. प्रो मिश्रा ने जनवरी 2022 में कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही पद त्याग कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ) के कुलपति पद पर योगदान दे दिया. वर्तमान में बीआइटी सिंदरी के प्राध्यापक प्रो विजय पांडेय कुलपति के प्रभार में हैं. नियमित नियुक्ति नहीं होने के कारण प्रो पांडेय को छह माह का विस्तार दिया गया है. जिसकी अवधि दिसंबर 2022 में पूरी हो जायेगी. इधर, विवि में अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित परिनियम को कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

राज्यपाल रमेश बैस कल जमशेदपुर में

राज्यपाल रमेश बैस 10 अक्तूबर को जमशेदपुर जायेंगे. वे अरका जैन विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. जबकि श्री बैस 12 अक्तूबर को रांची में सेवा सुरभि के कार्यक्रम में भाग लेंगे. 13 अक्तूबर को वे नीलांबर-पीतांबर विवि के दीक्षांत समारोह में मेदिनीनगर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें