13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बेबी देवी की जीत पर सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- विपक्ष के प्रलोभन को जनता ने नकारा

डुमरी उपचुनाव में 'इंडिया' समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 17,156 से शिकस्त दी. इस जीत पर मुख्यमंत्री समेत विजयी बेबी देवी ने क्षेत्र की जनता समेत गठबंधन के समस्त नेता व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. वहीं, सुप्रियो भट्टाचार्य ने विपक्ष पर निशाना साधा.

Dumri By-election Result: डुमरी विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट शुक्रवार आठ सितंबर, 2023 को आ गया. इस उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर झामुमो पर भराेसा जताया. आईएनडीआईए समर्पित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी को 17,156 मतों से शिकस्त दी. इस जीत से झामुमो, कांग्रेस समेत आईएनडीआईए समर्थित अन्य पार्टियां काफी उत्साहित है. झामुमो में जश्न का माहौल है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी का जताया आभार

इस जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेता व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किय. कहा कि डुमरी की यह प्रचंड जीत आगाज है वर्ष 2024 के चुनाव का. कहा कि जनता ने ठान लिया है कि झारखंड में सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं. यहां सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों की सरकार चलेगी. बीजेपी और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखंड से सूपड़ा साफ होना तय है. आज डुमरी उपचुनाव में आईएनडीआई समर्थित झामुमो प्रत्याशी दिवंगत टाइगर जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी भाभी मां बेबी देवी को अपना स्नेह देने के लिए डुमरी विधानसभा की जनता को मैं पुनः अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं. कहा कि यह सरकार दिवंगत टाइगर जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट: ‘इंडिया’ की बेबी देवी के सिर सजा जीत का ताज, 17156 मतों से NDA की यशोदा को दी शिकस्त

ये लोकतंत्र की आस्था है

राजधानी रांची में झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंन भी इस जीत को डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का जीत बताया. क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की आस्था है. क्षेत्र की जनता ने दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी. यह जीत आईएनडीआईए के नेता व कार्यकर्ताओं की मेहनत और क्षेत्र की जनता का मिला अपार समर्थन का परिणाम है.

विपक्ष के प्रलोभनों का क्षेत्र की जनता पर नहीं पड़ा असर

विपक्ष पर निशाना साधते हुए झामुमो महासचिव ने कहा कि इनके द्वारा दिये गय प्रलोभनों का कोई असर क्षेत्र के मतदाताओं पर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोटर्स को कई तरह से प्रलोभन दिया. तीन पूर्व मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री और अन्य नेता एनडीए प्रत्याशी को जीताने में जुटे रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Also Read: VIDEO: डुमरी में जेएमएम का बजा डंका, I-N-D-I-A की बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को दी शिकस्त

बीजेपी को खुली चुनौती

उन्होंने कहा कि बीजेपी इस देश में अराजकता, बेरोजगारी, महंगाई, सांप्रदायिक के साथ जो राजनीति करना चाहती है उसे देश ने नकारा है. कहा कि सात उपचुनाव में पांच उपचुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन ने जीती. हमने नारा दिया था जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया. मैं आज भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देता हूं कि अगर उनमें राजनीतिक मापदा है, तो इसी साल लोकसभा चुनाव करवा लें. मैं पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं कि जो उनके पास 12 सीट है भी नहीं रहेगी और 10 में तो जमानत जब्त करवाएंगे.

हेमंत सरकार के कामकाज पर जनता ने लगाई मुहर

झामुमो महासचिव ने कहा कि डुमरी में जीत के लिए कितना प्रपंच रचा गया. बीजेपी ने कितने जूठे प्रलोभन दिए और क्या कुछ नहीं किया. लेकिन, सब शांतिपूर्ण रहा और लोगों ने खुलकर वोट किया. आप कुछ भी कर लें. कितनी भी एजेंसी लगा लें. लोकतंत्र में कुछ काम नहीं देता. जनता ही फैसला देती है. लोग इसे लिटमस टेस्ट कह रहे थे, लेकिन अब कहां गया लिटमस टेस्ट. ये जनता का मत है. जनता ने स्वीकार किया हेमंत सरकार को. सरकार के कामकाज पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है.

Also Read: Baby Devi: डुमरी उपचुनाव में जेएमएम की विजयी प्रत्याशी बेबी देवी का जानिए सियासी सफर

पांचवीं बार झामुमो की जीत

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बाजी बारी है. इसके साथ ही लगातार पांचवीं बार झामुमो ने इस सीट पर परचम लहराया. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट पर आईएनडीआईए ने झामुमो की बेबी देवी को प्रत्याशी बनाया. बता दें कि बेबी देवी दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी है. इस उपचुनाव में बेबी देवी को कुल 1,00,231 वोट प्राप्त हुए. वही, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 83,075 प्राप्त हुए. इस तरह से बेबी देवी ने यशोदा देवी को 17,156 मतों के अंतर से शिकस्त दी.

17,156 मतों से बेबी देवी ने दी शिकस्त

शुक्रवार को उपचुनाव के रिजल्ट के दौरान कुल 24 राउंड में मतों की गिनती हुई. 13वें राउंड के बाद से बेबी देवी ने जो बढ़त बनाई, वो जीत के अंतर तक जारी रहा. हालांकि, वर्ष 2019 के विधानसभ चुनाव में जगरनाथ महतो ने आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 34 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था.

Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद क्या बोलीं I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें