12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत का I.N.D.I.A ने मनाया जश्न, एनडीए पर साधा निशाना

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की प्रचंड जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये 2024 की जीत का आगाज है.

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी व मंत्री बेबी देवी ने एनडीए से आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी को 17156 मतों से पराजित कर दिया. दिवंगत पति जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई इस सीट को उन्होंने उपचुनाव जीतकर बचा लिया है. झामुमो के गढ़ को उन्होंने और मजबूत किया. जीत के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें जीत की बधाई दी. झामुमो, कांग्रेस, राजद, जदयू समेत I.N.D.I.A गठबंधन में जीत को लेकर उत्साह है. जश्न का माहौल है. आपको बता दें कि बेबी देवी को बेबी देवी को 100231 वोट, जबकि यशोदा देवी को 83075 वोट मिले हैं.

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की प्रचंड जीत पर बधाई

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की प्रचंड जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये 2024 की जीत का आगाज है. सीएम ने बेबी देवी को जीत की बधाई दी. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेबी देवी की जीत पर कहा कि विपक्ष के प्रलोभन को जनता ने नकार दिया है.

Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद क्या बोलीं I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी?

रांची के कांग्रेस भवन में जीत का जश्न

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत मिलने पर आज शुक्रवार को कांग्रेस भवन, रांची में जीत का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पटाखा फोड़ कर एवं एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस जीत ने झारखंड की दशा और दिशा तय कर दी है. उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता ने इंडिया गठबंधन को वोट कर एनडीए गठबंधन को नकारने का काम किया है. महागठबंधन सरकार द्वारा लगातार चलाये जा रहे विकास कार्यों पर यह मुहर है और यह बताने का भी काम किया है कि हर साजिश, हर षड्यंत्र अपना ले भाजपा, लेकिन आखिर में जीत सत्य की होती है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे सपनें को अब उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी आगे ले जाने का काम करेंगी. सदन के पटल पर महिलाओं की सम्मान की बात, युवाओं की बात बुर्जुगों की बात और राज्य के विकास की बात प्रखर रूप से गुंजेगा.

Also Read: Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न

जीत के जश्न में ये थे शामिल

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, रवीन्द्र सिंह, डॉ कुमार राजा, अशोक चौधरी, सूर्यकांत शुक्ला, शमशेर आलम, शशि भूषण राय, नेली नाथन, केदार पासवान, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, राजीव नारायण प्रसाद, सुरेन राम, जगदीश साहु, प्रभात कुमार, अजहर पप्पू, शकील अख्तर अंसारी, राजन वर्मा, वारिश कुरैशी, अख्तर अली, रमजान, फिरोज आलम, अजय कुमार, राजीव प्रकाश चौधरी, रामानंद केशरी आदि कांग्रेसजन शामिल थे.

Also Read: रांची के योगदा आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनी जन्माष्टमी, सामूहिक ध्यान के बाद भक्ति की गंगा में लगायी डुबकी

जदयू नेताओं ने बेबी देवी की जीत पर दी बधाई

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी और मंत्री बेबी देवी की जीत पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने बधाई दी है. उन्होंने डुमरी की सम्मानित जनता के प्रति आभार प्रकट किया. बेबी देवी की जीत पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमिल, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, भगवान सिंह, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, डॉ विनय भारत, रेणु गोपीनाथ पन्निकर, प्रदेश सचिव बैद्यनाथ पासवान, जदयू नेत्री आशा शर्मा, रांची महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय, रांची ग्रामीण के अध्यक्ष दिलीप, रामजी प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि डुमरी जदयू की परम्परागत सीट रही है. वर्ष 1977 से जदयू इस सीट पर जीतती रही है या तो दूसरे स्थान पर रही है और हमेशा अच्छा मत पार्टी प्रत्याशी को प्राप्त होता रहा है. इण्डिया प्रत्याशी के पक्ष में जदयू ने भी प्रचार-प्रसार किया. सभी साथियों को इस जीत की बधाई.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

डुमरी के मतदाताओं ने आजसू-भाजपा गठबंधन की नीतियों को ठुकराया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का राज्य सचिवमंडल डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में आई.एन.डी.आई.ए समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को विजयी बनाने के लिए वहां की जनता को बधाई देता है. झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में निर्णायक जनादेश देकर डुमरी के वोटरों ने भाजपा – आजसू के अवसरवादी गठबंधन के नफरती प्रचार और संकीर्ण जातिवादी अपील को खारिज कर दिया है. उपचुनाव का यह सकारात्मक परिणाम भविष्य में धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक शक्तियों की एकता को और मजबूत करेगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: बेबी देवी व यशोदा देवी समेत छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 64.84 फीसदी वोटिंग

राजद बोला-डुमरी उपचुनाव में जीता इंडिया

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि स्व. जगरनाथ महतो के कार्यों एवं झारखंड सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों को देखते हुए डुमरी की जनता ने इंडिया गठबंधन पर विश्वास जताया और गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी को जिताया. झूठे वादे, झूठे प्रलोभन और ठगने वाली पार्टी भाजपा को हराने का काम किया है. राष्ट्रीय जनता दल डुमरी की जनता के प्रति आभारी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जो संदेश हमलोगों ने डुमरी में जाकर दिया, उसे डुमरी की जनता ने राजद के नेताओं के साथ जो वादे किये थे, उसे पूरा किया और भारी मतों से जीत दिलायी व भाजपा और आजसू को धूल चटा दिया. बेबी देवी को जीत की बधाई देते हुए प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि यह जीत इंडिया गठबंधन की झांकी है. भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाना बाकी है. भाजपा की नीति और सिद्धांत को तथा पिछलग्गू आजसू के चाल, चरित्र और चेहरे को झारखंड प्रदेश की जनता जान चुकी है. जितने दिनों तक भाजपा के साथ आजसू सरकार में रही, तब तक जनता के दु:ख-दर्द नहीं समझा, किंतु सत्ता से बेदखल होते ही जनता का दु:ख दर्द इन्हें सताने लगी. इसलिए डुमरी की जनता ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव का रण: 1967 में एस मंजरी के बाद एक भी महिला नहीं बनी विधायक, क्या इस बार जनता दोहराएगी इतिहास?

रांची में भी मना बेबी देवी की जीत का जश्न

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत का जश्न रांची में भी मनाया गया. इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा रांची के पिस्का मोड़ चौक पर डुमरी उपचुनाव की जीत का जश्न मनाया गया. महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत का जश्न अबीर-गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां बांटकर मनाया. इस जीत के जश्न में मुख्य रूप से नन्द किशोर सिंह चंदेल, दीपक ओझा, पूजा कुमारी, सुरेंद्र साहू, नितिन सिरमौर, बिट्टू सिंह, राजीव पांडे, क्षितिज मिश्रा, महिमा सिन्हा, पंकज साहु, बिट्टू साहु, विवेक साहु आदि लोग सम्मिलित थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट: ‘इंडिया’ की बेबी देवी के सिर सजा जीत का ताज, 17156 मतों से NDA की यशोदा को दी शिकस्त

सुदेश महतो ने बेबी देवी को दी जीत की बधाई

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बेबी देवी को डुमरी उपचुनाव की जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे डुमरी की जनता की उम्मीदों के अनुरूप क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी. आजसू पार्टी ने विकास, झारखंडी विचार, विषय और जनभावना को केंद्र में रखकर पूरी मेहनत और लगन से यह उपचुनाव लड़ा. इसके लिए एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार. एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को मिले 83,164 मतों ने हम सभी का हौसला बढ़ाया है. डुमरी से हमारा संपर्क और संबंध पुराना है. उपचुनाव में प्रचार के दौरान हमने 70 पंचायतों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. इस‌ जुड़ाव और संबंध को और भी मजबूती देने का वादा रहेगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

कौन हैं बेबी देवी
झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी हैं, जो 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली हैं. बेबी देवी की चार पुत्रियां हैं और एक पुत्र है. इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं. जो अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. कभी-कभार वह पहले जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं. मंत्री के निधन होने के बाद पिछले ढाई महीने से अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं. बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव का रण: 1967 में एस मंजरी के बाद एक भी महिला नहीं बनी विधायक, क्या इस बार जनता दोहराएगी इतिहास?

विधानसभा चुनाव में 2005 से जीत रहे थे दिवंगत जगरनाथ महतो
चुनाव वर्ष : पार्टी : विजयी प्रत्याशी : दूसरे स्थान पर : मतों का अंतर
2005 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 18 हजार मतों का अंतर
2009 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 13 हजार वोट का अंतर
2014 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो, बीजेपी : करीब 33 हजार मतों का अंतर
2019 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : यशोदा देवी, आजसू : 34 हजार से अधिक मतों का अंतर

Also Read: गुवा गोलीकांड की बरसी: सीएम हेमंत सोरेन ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि,बोले-शहीदों के सपनों का बनाएंगे झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें