23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: चक्रवात के असर से झारखंड में बारिश शुरू, छाता लेकर माता के दरबार में पहुंच रहे भक्त

Durga Puja 2022: बंगाल की खाड़ी में बने दो चक्रवातों का असर झारखंड पर भी दिखने लगा है. झारखंड के कई इलाकों में रविवार से बारिश शुरू हो गयी है. बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. राजधानी और आसपस के इलाके में लोग छाता लेकर पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Durga Puja 2022: बंगाल की खाड़ी में बने दो चक्रवातों का असर झारखंड पर भी दिखने लगा है. झारखंड के कई इलाकों में रविवार से बारिश शुरू हो गयी है. पांच अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. लगातार बारिश का असर जन जीवन पर रहेगा. छह अक्टूबर से राहत की उम्मीद जतायी गयी है. हालांकि, हवा की गति बहुत तेज नहीं होगी. इधर, बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. राजधानी और आसपस के इलाके में लोग छाता लेकर पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

तीन से पांच अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, एक चक्रवात पश्चिम-मध्य बंगाल की ओर से आ रहा है. दूसरा चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. दोनों मिल जायेगा. इस कारण झारखंड में तीन, चार और पांच अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. छह अक्तूबर से बारिश में कमी होगी. तीन अक्टूबर को गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी है. तीन अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी-पूर्व, मध्य और उत्तरी इलाकों में तथा चार को पश्चिमी और उससे सटे मध्य भाग में भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: Durga Puja 2022: मेला में ठेला-खोमचा लगाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, रांची नगर निगम ने दिया वसूली का आदेश
खेतों में नहीं जमने दें बारिश का पानी

चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि रोपा और सीधी बुआई वाले धान के खेत में पानी जमा नहीं होने दें. मकई में जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया है. यही काम मूंगफली, मड़ुआ, सोयाबीन के खेत में भी करना है. किसानों को अगले दो-तीन दिनों तक दवा का छिड़काव न करने की सलाह दी गयी है.

राजधानी के कई इलाकों में बारिश

राजधानी के कई इलाकों में रविवार को झमाझम बारिश हुई. डोरंडा व धुर्वा वाले इलाके में करीब 43 मिमी के आसपास बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान भी सामान्य से एक से दो डिग्री सेसि तक नीचे चला गया है.

कोरोना टीका के दूसरे डोज पर फोकस, पूजा पंडालों में लगेंगे कैंप

राज्य में कोरोना टीका के पहले डोज का लक्ष्य पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी 25 फीसदी आबादी दूसरे डोज से वंचित है. वहीं, बड़ी आबादी को बूस्टर डाेज भी नहीं लगा है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को पूजा पंडालों में टीकाकरण बूथ बनाने के निर्देश दिये गये हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जिला नाेडल पदाधिकारी अपने-अपने जिले में कोरोना टीका का दूसरा डोज और बूस्टर डोज को लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहें. यह भी स्पष्ट किया गया है कि टीकाकरण में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें