10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: मेला में ठेला-खोमचा लगाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, रांची नगर निगम ने दिया वसूली का आदेश

Durga Puja 2022: रांची नगर निगम के फरमान ने दुर्गोत्सव में ठेला-खोमचा लगानेवालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मेयर आशा लकड़ा के निर्देश पर नगर निगम ने दुर्गोत्सव के दौरान पंडालों के आसपास ठेला-खोमचा लगाने वालों से कचरा यूजर चार्ज वसूलने का आदेश जारी किया है.

Durga Puja 2022: मौसम की मार के बाद रांची नगर निगम के फरमान ने दुर्गोत्सव में ठेला-खोमचा लगानेवालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मेयर आशा लकड़ा के निर्देश पर नगर निगम ने दुर्गोत्सव के दौरान पंडालों के आसपास ठेला-खोमचा लगाने वालों से कचरा यूजर चार्ज वसूलने का आदेश जारी किया है. ठेला-खोमचा लगानवालों से 10 रुपये, जबकि दुकान लगानेवालों से 100 से लेकर 200 रुपये तक वसूले जायेंगे. कचरा यूजर चार्ज वसूली का काम चयनित एजेंसी नेटविंड प्राइवेट लिमिटेड करेगी.

ठेला-खोमचा और स्टॉल लगाने वाले चिंतित

इधर, यह आदेश जारी होने के बाद पूजा पंडालों के पासा ठेला-खोमचा और स्टॉल लगाने वाले चिंतित हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान है. दुकानदार कह रहे हैं कि कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के कारण दो साल तक मेला नहीं लगा. इस बार उम्मीद थी कि दुर्गापूजा के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ेगी, जिससे अच्छी-खासी बिक्री होगी. अगर इसी तरह का मौसम रहा तो, मूल पूंजी का भी निकलना मुश्किल होगा. ऊपर से नगर निगम ने कचरा यूजर चार्ज की डिमांड कर दी है, जो समझ से परे है. अगर बिक्री नहीं हुई, तो नगर निगम को पैसे कहां से देंगे?

Also Read: Durga Puja 2022: रांची के पंडाल की खूबसूरती व माता के दर्शन को लेकर उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें तस्वीरें
तुगलकी फरमान को तत्काल वापस ले नगर निगम

इस पूरे मामले में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम का यह तुगलकी फरमान है. इस फरमान को वापस लेना होगा. कोरोना के कारण दो साल बाद दुर्गोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है. नगर निगम इसमें खलल डालने का प्रयास न करे. निगम के इस फैसले का विरोध होगा. किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं है. मेरी दुकानदारों से केवल एक ही विनती है कि वे खुले में कचरा न फेंकें.

छोटे-बड़े पंडाल के पास लगी है दुकानें

  • 310 छोटे-बड़े पंडाल बने हैं शहर में, छोटे पंडालों के पास 10-20 और बड़े पंडालों के पास करीब 150 दुकानें लगी हैं

  • 30 हजार से ज्यादा दुकानदार दुर्गोत्सव के दौरान पूजा पंडालों और शहर की विभिन्न सड़कों पर लगते हैं अपनी दुकानें

  • 10 हजार से 20 हजार रुपये तक वसूलती हैं पूजा समितियां बड़े दुकानदारों से पंडाल के आसपास जगह देने के लिए

  • 03 हजार से 05 हजार तक वसूले जाते हैं छोटे दुकानदारों से पूजा पंडाल के आसपास जगह आवंटित करने के लिए

दुकानदारों ने क्या कहा

हर बार दुर्गा पूजा के दौरान दुकान लगाता आया है. लेकिन इससे पहले कभी भी इस तरह वसूली का आदेश नहीं दिया. चार दिनों के िस त्योहार में दुकानदारों से वसूली करके नगर निगम आखिर कितना कमा लेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें