14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: रांची के पंडाल में दिखेगा कथकली का प्रारूप, प्रवेश करते ही नृत्य करती दिखेंगी सभी प्रतिमाएं

रांची के एक पूजा पंडाल में इस बार केरल राज्य के नृत्य कथकली का प्रारूप दिखेगा. पंडाल के अंदर जहां मां की भव्य प्रतिमा लोगों को दिखेगी, वहीं पंडाल में प्रवेश करने के साथ ही अंदर की सभी प्रतिमाएं नृत्य करती दिखेंगी.

Durga Puja 2023: रांची में नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी कांटाटोली द्वारा इस साल भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पंडाल, प्रतिमा निर्माण व लाइटिंग पर इस बार पूजा समिति की ओर से 18 लाख की राशि खर्च की जा रही है. इस बार पूजा पंडाल में केरल राज्य के नृत्य कथकली का प्रारूप दिखेगा. पंडाल के अंदर जहां मां की भव्य प्रतिमा लोगों को दिखेगी, वहीं पंडाल में प्रवेश करने के साथ ही अंदर की सभी प्रतिमाएं नृत्य करती दिखेंगी.

बांग्ला रीति-रिवाज से होगी पूजा-अर्चना

पूजा पंडाल में सारे विधि विधान बांग्ला रीति-रिवाज से होंगे. सप्तमी से लेकर दशमी तक हर दिन मां को अलग-अलग भोग दिया जायेगा. इसके अलावा हर दिन श्रद्धालुओं के बीच 500 किलो महाभोग का वितरण किया जायेगा.

आसनसोल के कारीगर बना रहे पंडाल

समिति द्वारा इस बार पूजा पंडाल का निर्माण आसनसोल के कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है. वहीं मूर्ति का निर्माण स्थानीय कलाकार अजय पाल द्वारा किया जा रहा है. वहीं लाइटिंग का कार्य भी स्थानीय कारीगरों को ही सौंपा गया है.

पूजा समिति की नयी कमेटी में ये हैं शामिल

अध्यक्ष अमित दास, उपाध्यक्ष मंतोष सिंह, महासचिव जय दास, सचिव सोमनाथ चक्रवर्ती व राहुल कुमार, उपाध्यक्ष विजय दास, संदीप घोष व सुभोजीत गुहा, कोषाध्यक्ष परितोष घोष, सयुंक्त सचिव मानस दा, शुभोदीप गुहा, प्रसेनजीत कर, रूपक दास व देबाशीष दत्ता आदि.

हर वर्ष कुछ अलग देने का किया जायेगा प्रयास

कमेटी के अध्यक्ष अमित दास कहते हैं कि नेताजी नगर दुर्गा पूजा पंडाल में हर साल श्रद्धालुओं को कुछ न कुछ यूनिक देखने को मिलता है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी कुछ खास करने का प्रयास किया गया है. उम्मीद करते हैं कि रांची शहर के लोगों को हमारा यह प्रयास पसंद आयेगा.

Also Read: रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, रेलवे स्टेशन समिति का पंडाल इस बार देगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें