रांची : दुर्गोत्सव के आगमन में अब महज कुछ दिन ही बाकी हैं. ऐसे में पूजा पंडालों के आसपास संपर्क पथों में कोई गड़बड़ी नहीं रह जाये, इसके लिए रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने शहर के 157 पूजा पंडालों के लिए टीम बनायी है. हर पूजा पंडाल के लिए सुपरवाइजर के साथ-साथ सफाई कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जारी आदेश में प्रशासक ने कहा है कि पूजा से पहले पंडालों के आसपास की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाये. अगर आसपास में खुला नाला है, तो उसे स्लैब से ढंक दिया जाये. घास और झाड़ी की कटाई कर दी जाये.
पंडालों के आसपास और पहुंच पथों को दुरुस्त किया जाये :
प्रशासक ने आदेश में कहा है कि पूजा पंडालों के आसपास और पहुंच पथों को दुरुस्त किया जाये. साथ ही इन सड़कों में खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करा लिया जाये.
नहीं हो रही सफाई, तो हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करायें शिकायत:
प्रशासक ने पूजा समिति के लोगों सहित आम लोगों से अपील की है कि अगर पूजा पंडाल के आमने-सामने कोई परेशानी है, तो इस संबंध में लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर 06512200011 व 9431104429 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें.
Also Read: झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने शुरू की तैयारी, मिला है ऐसा निर्देश
दुर्गापूजा से पूर्व रांची शहर की सड़कों की मरम्मत को लेकर सांसद संजय सेठ ने नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को पत्र लिखा है. इसमें सांसद ने सचिव से पूजा से पहले सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराने का आग्रह किया है. श्री सेठ ने कहा है कि रांची में तीन फ्लाइओवर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. तीनों परियोजनाओं के स्थल के साथ ही शहर की अधिकतर सड़कें खराब हो चुकी हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. अक्सर दुर्घटना की खबरें मिलती रहती हैं. दुर्गापूजा के समय बड़ी संख्या में रांची के बाहर के लोग भी यहां पंडाल और पूजा दर्शन के लिए आते हैं. रोजगार की दृष्टि से रांची से बाहर रहनेवाले लोगों का भी पूजा के समय अपने गांव घर आना होता है. इस कारण भी शहर पर वाहनों का दबाव और भीड़ दोनों ही बढ़ती है. ऐसे में यह आवश्यक है कि तत्काल रांची की सभी सड़कों की युद्धस्तर पर मरम्मत की जाये.