22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा से पहले रांची की सड़कों को नहीं किया दुरुस्त तो होगी परेशानी, पूजा समितियों के पदाधिकारी बोले

पदाधिकारियों ने कहा कि सप्लाई पाइपलाइन बिछाने के नाम पर भी शहर के गली-मोहल्ले की सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में पूजा से पहले इन सड़कों को भी रीस्टोर किया जाये

रांची : राजधानी में एक साथ तीन फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. यह शहर के लिए जरूरी है. लेकिन, इसके साथ सर्विस लेन को भी दुरुस्त किया जाना चाहिए. ताकि, दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को परेशानी न हो. जिन कंपनियों को भी इसका कार्य सौंपा गया है, वे जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करें. उक्त बातें प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में शहर की विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने कही.

पदाधिकारियों ने कहा कि सप्लाई पाइपलाइन बिछाने के नाम पर भी शहर के गली-मोहल्ले की सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में पूजा से पहले इन सड़कों को भी रीस्टोर किया जाये. नहीं, तो पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी. परिचर्चा में विभिन्न समितियों से मानस कुमार, रोहित सिंह, प्रणव कुमार चौधरी, रिषभ अग्रवाल, पवन मुरारका, अमर नाथ साहू, कमलेश यादव, अंकित गुप्ता, अविनाश कुमार, रविंद्र सैनी, मिनी सिंह, प्रो ए सिंह, कौशल चंद्र, राजा रणधीर सिंह, संजय सिंह आदि शामिल हुए.

कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण के कारण पूजा पंडाल बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, खादगढ़ा से निकलने वाली बसों के कारण रास्ता अवरुद्ध हो रहा है. प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

राहुल कुमार, सचिव, नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी

Also Read: रांची दुर्गा पूजा 2023 : बेहद खास होने वाली है पंडाल की कलाकृतियां, गुलाबी और नीले रंग बढ़ाएगी खूबसूरती

इस संवाद के माध्यम से पूजा समितियों की मांगें सरकार तक पहुंचेंगी. मैं सरकार से मांग करता हूं कि फ्लाइओवर निर्माण के कारण सड़कों की जो हालत हुई है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाये. अन्यथा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी.

डॉ अजीत सहाय, अध्यक्ष, महानगर दुर्गा पूजा समिति

पूजा से पहले शहर की मुख्य सड़काें को तो दुरुस्त कर दिया जाता है. लेकिन, गली-मोहल्ले की सड़कों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. इसलिए नगर निगम व प्रशासन मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्ले की सड़कों को भी दुरुस्त कराये. अन्यथा पूजा का मजा किरकिरा हो जायेगा.

अशोक चौधरी, अध्यक्ष, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति

पूजा में इस बार ऐतिहासिक भीड़ होगी. इसलिए सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. फ्लाइओवर निर्माण कार्य के कारण सड़कों का हाल बेहाल है. खराब सड़कों की मरम्मति जल्द से जल्द की जानी चाहिए.

राजू राम, संयोजक, कोकर दुर्गा पूजा कमेटी

इस बार कोकर में ऐतिहासिक पूजा का आयोजन होगा. हालांकि, पार्किंग को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी स्पॉट का विजिट करें. साथ ही इसका समाधान निकालें. ताकि, पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

चंचल चटर्जी, अध्यक्ष, कोकर दुर्गा पूजा कमेटी

पूजा के दौरान 10 दिनों तक शराब की बिक्री पर पाबंदी लगनी चाहिए. क्योंकि, छिनतई करने वाले अधिकतर लोग नशे के आदी होते हैं. इसके अलावा आजकल बहुत सारे मेडिकल स्टोर खुलेआम नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों पर भी प्रशासन कार्रवाई करे.

राजन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रांची महानगर

रांची जिला दुर्गा पूजा कमेटी और महानगर दुर्गा पूजा समिति एक साथ होकर दुर्गा पूजा का आयोजन करे. इससे शहर में पूजा तो बेहतर होगी ही, अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाने में भी काफी सुविधा होगी.

जयसिंह यादव, अध्यक्ष, श्री महावीर मंडल

कांटाटोली, रातू रोड और मेन रोड में फ्लाइओवर निर्माण के कारण सड़कें जर्जर हो गयी हैं. जगह-जगह गड्ढे हैं. पूजा से पहले दुरुस्त करने की जरूरत है. जल जमाव के कारण बाहर के कारीगर मौसमी बीमारी व डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं. पंडालों के आसपास नगर निगम फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराये.

अशोक पुरोहित, मुख्य संरक्षक, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति

जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि दुर्गा पूजा को लेकर संवेदनशील जगहों पर बने पूजा पंडालों को सुरक्षा दी जाये. इसके अलावा पूजा पंडालों के कारीगर काफी संख्या में डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. ऐसी जगहों पर नगर निगम नियमित रूप से फॉगिंग व केमिकल का छिड़काव करे.

मुनचुन राय, अध्यक्ष, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति

बड़े पूजा पंडालों के साथ-साथ छोटे पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. ताकि, छोटे आयोजक भी उत्साहित होकर पूजा कर सकें. पूजा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो.

रवींद्र वर्मा, महामंत्री, महानगर दुर्गा पूजा समिति

फ्लाइओवर निर्माण के कारण पूजा में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करनी होगी. सभी पूजा समिति मिल कर ट्रैफिक एसपी के साथ बैठक कर नये विकल्प पर चर्चा करें. ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. वहीं, खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाये.

राजीव रंजन मिश्रा, श्री महावीर मंडल

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. नगर निगम साफ-सफाई और जिला प्रशासन सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे. अभी से ही पूजा पंडाल के आस-पास फॉगिंग व साफ-सफाई शुरू हो जानी चाहिए. वहीं टूटी सड़कों की मरम्मत जरूरी है, ताकि रात में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो.

-राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष, ओसीसी क्लब

शहर के पूजा पंडालों को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर आते हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन को विशेष तैयारी करनी चाहिए. इसलिए प्रशासन अविलंब पूजा समितियों के साथ बैठक कर फुलप्रूफ प्लान तैयार करे.

कैलाश केशरी

शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 200 से अधिक पूजा पंडाल बन रहे हैं. लेकिन, यहां किसी का ध्यान नहीं है. खास कर बिजली की समस्या से सभी आयोजक जूझते रहते हैं. पूजा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों को भी निर्बाध बिजली मिले.

तपेश्वर केसरी, अध्यक्ष, ग्रामीण दुर्गा पूजा समिति

श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल घूमने के लिए रूट चार्ट से संबंधित जानकारी दी जानी चाहिए. एक रूट से निकल कर श्रद्धालु कैसे दूसरी तरफ जा सकते हैं. एरिया में कौन-कौन पूजा पंडाल हैं जैसी जानकारी होनी चाहिए.

अरविंद साह, महामंत्री, जिला दुर्गा पूजा समिति

पाइपलाइन बिछाने के नाम पर गली-मोहल्ले की सड़कों को बर्बाद कर दिया गया है. इससे पूजा के दौरान अव्यवस्था का आलम बन जायेगा. इसलिए युद्ध स्तर पर इसकी मरम्मत की जाये. ट्रैफिक को लेकर इस बार विशेष प्लान बने. अन्यथा सारा मजा किरकिरा हो जायेगा.

डॉ कमल बोस, अध्यक्ष, देशप्रिय क्लब

शहर के कुछ क्षेत्रों में नशाखोरी बहुत ज्यादा होती है. पूजा के दौरान नशा के लिए छिनतई होती है. इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा. वहीं, हर पूजा पंडाल घूमने के लिए रूट चार्ट बनाना चाहिए. ताकि, श्रद्धालु हर पूजा पंडाल में माता के दर्शन कर सकें.

मनीष श्रीमाली, हिंदपीढ़ी दुर्गा पूजा कमेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें