24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: दशहरा पर रावण दहन में होगी भव्य आतिशबाजी, रिमोट कंट्रोल से रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण का होगा पुतला दहन

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सेंट जेवियर्स कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफ़ेसर कमल बोस एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा. रावण दहन पर पायरो आतिशबाज़ी की जाएगी. इसके अलावा जमीनी आतिशबाज़ी भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी.

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम में इस बार भी भव्य आतिशबाजी की जाएगी. इस बार रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का मंच से ही रिमोट कंट्रोल से दहन किया जाएगा. इस वर्ष शेखर मुखर्जी, कोलकाता एवं उनके सहयोगियों द्वारा पायरो आतिशबाज़ी की जाएगी. इसके अलावा जमीनी आतिशबाज़ी भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. ये जानकारी बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने रविवार को पंजाबी भवन में संपन्न बैठक में दी. उन्होंने बताया कि इस बार भी गया से मो मुस्लिम एवं उनके सहयोगियों द्वारा पुतलों का निर्माण किया जाएगा. वे सोमवार से इसे शुरू कर देंगे. बैठक में सर्वसम्मति से वरीय उपाध्यक्ष रणदीप आनंद को दशहरा समिति का चेयरमैन एवं कुणाल अजमानी को सचिव मनोनीत किया गया. बिरादरी द्वारा संचालित लाला लाजपत राय स्कूलों के मेधावी पर आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की जाए. जिसके लिए उन्होंने पच्चीस हजार रुपए का सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर राजन मलिक, सुमन लता मलिक, शशि कुजारा, अंकित डूडेजा, आयुष वर्मा, निशी वर्मा, गुंजन अरोड़ा, कौशिक अरोड़ा, सुमित कक्कड़ तथा अतुल गेरा ने बिरादरी की सदस्यता ग्रहण की.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सेंट जेवियर्स कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफ़ेसर कमल बोस एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा. उन्होंने सुझाव दिया कि झारखंड में जिन पंजाबियों ने भी व्यापार/उद्योग/किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है या फ़िर अपने पिता के काम को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से संभाला है, उनको बिरादरी रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. जिसका सभी ने पूरजोर समर्थन किया.

Also Read: झारखंड: आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोगों की गयी जान, मोबाइल पर देख रहे थे वीडियो

नहीं लेगेगी डायलिसिस मशीन

पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने बैठक में जानकारी दी कि डॉ अजय छाबड़ा एवं अन्य चिकित्सकों से सलाह-मशवरा करने के बाद भवन में डायलिसिस मशीन लगाने का विचार इसके गंभीर नकारात्मक पहलुओं के मद्देनजर त्याग दिया गया है. इसकी बजाय भवन में चिकित्सा संबंधी सेवा का कोई अन्य कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

मेधावी पर आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप

वरिष्ठ सदस्य मदन सेन कुजारा ने कहा कि बिरादरी द्वारा संचालित लाला लाजपत राय स्कूलों के मेधावी पर आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की जाए. जिसके लिए उन्होंने पच्चीस हजार रुपए का सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित करने का सुझाव दिया. बैठक में एफजेसीसीआई के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा को चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने हेतु सम्मानित किया गया.

Also Read: PHOTOS: वॉकाथन से रांची में वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ, झारखंड के DGP ने दिया वनों के संरक्षण का दिया संदेश

इन्होंने ली सदस्यता

रविवार को दस नए सदस्यों राजन मलिक, सुमन लता मलिक, शशि कुजारा, अंकित डूडेजा, आयुष वर्मा, निशी वर्मा, गुंजन अरोड़ा, कौशिक अरोड़ा, सुमित कक्कड़ तथा अतुल गेरा ने सदस्यता ग्रहण की.

Also Read: PHOTOS:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, रणदीप आनन्द, चरणजीत मुंजाल, अरुण चावला, राजेश खन्ना, रवि पराशर, देवेश अजमानी, अशोक माकन, विजय सखूजा, शिव कुमार स्याल(काका), अनूप वाधवा, प्रवीण मग्गो, विकास चावला, अमिताभ कत्याल, दीपक खोसला, राहुल सेठ, राकेश गिरधर, अनिल वर्मा, मुकेश चौहान, अजय धमीजा, मदन सेन कुजारा, आरके जुल्का, हरगोविंद गिरधर, आदित्य मल्होत्रा, बंटी जुल्का, राकेश शर्मा और नरेंद्र तनेजा ने अपने विचार व्यक्त किए.

Also Read: झारखंड: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, जंगल से लौटने के दौरान नहाने के क्रम में डूबीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें