26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-पास का दिख रहा असर, सड़कों पर घटे वाहन : आम दिनों में हर घंटे जितने वाहन रांची से गुजरते हैं, उतने 12 घंटे में गुजरे

सामान्य दिनों में राजधानी क्षेत्र से हर घंटे लगभग डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी क्षेत्र से होकर एक माह में 11 करोड़ से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. अब जबकि राज्य में वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य कर दिया गया है, तब राजधानी क्षेत्र से होकर पूरे 12 घंटे में डेढ़ लाख से कम गाड़ियां गुजर रही हैं. इसकी पुष्टि वाहनों के नंबर प्लेट के आधार पर एएनपीआर कैमरा द्वारा तैयार रिकॉर्ड से होती है. बुधवार को राजधानी में सुबह 08:00 बजे से रात के 08:00 बजे तक 1,31,110 वाहनों का आवागमन हुआ.

Ranchi News, Jharkhand E Pass Impact रांची : सामान्य दिनों में राजधानी क्षेत्र से हर घंटे लगभग डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी क्षेत्र से होकर एक माह में 11 करोड़ से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. अब जबकि राज्य में वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य कर दिया गया है, तब राजधानी क्षेत्र से होकर पूरे 12 घंटे में डेढ़ लाख से कम गाड़ियां गुजर रही हैं. इसकी पुष्टि वाहनों के नंबर प्लेट के आधार पर एएनपीआर कैमरा द्वारा तैयार रिकॉर्ड से होती है. बुधवार को राजधानी में सुबह 08:00 बजे से रात के 08:00 बजे तक 1,31,110 वाहनों का आवागमन हुआ.

प्रशासन की सख्ती का दिख रहा है असर

शहर में 12 घंटों के वाहनों के आवागमन का ब्योरा

समयावधि वाहन सड़क ई-पास के पर थे बिना पकड़े गये

सुबह 08:00 बजे से सुबह 10:00 बजे 32,009 52

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे 42,413 68

दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे 4,006 21

दोपहर 02:00 बजे से शाम 4:00 बजे 28,838 05

शाम 04:00 बजे से शाम 6:00 बजे 17,004 16

शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे 6,840 10

दोपहर बाद कम हो जाता है वाहनों का आवागमन :

उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दोपहर 02:00 बजे तक बाजार बंद होने से पहले सड़कों पर वाहनों का आवागमन सबसे अधिक होता है. वहीं, शाम को जब नौकरीपेशा लोग दफ्तर से घर लौटते हैं तब वाहनों का आवागमन अधिक होता है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें