Jharkhand News, Ranchi News रांची : सोमवार से इ-रिक्शा का भाड़ा दस रुपये हो जायेगा़ यह बात प्रदेश डीजल सह इ-रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने कही. दिनेश सोनी का कहना है कि अब सभी इ-रिक्शा में चार सवारी बैठा रहे हैं, इसलिए भाड़ा को पूर्ववत किया गया है़ यदि कोई चालक दस की जगह 20 रुपये लेता है, तो महासंघ उन पर कार्रवाई करेगा.
साथ ही पुलिस भी ऐसे में कार्रवाई करती है तो महासंघ उनका समर्थन करेगा़ दिनेश सोनी का कहना है कि अप्रैल माह में डीजल ऑटो चालकों की बैठक होगी. उसमें डीजल ऑटो के भाड़ा कम करने पर विचार किया जायेगा.
हर रूट के चालक महासंघ के पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. यदि पदाधिकारी बढ़ा हुआ भाड़ा लेने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन्हें पद से हटा दिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon