Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने मंगलवार को JMM नेता पंकज मिश्रा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पंकज मिश्रा पर टेंडर मैनेज करने से संबंधित मामले में मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगा है. बता दें कि गत आठ जुलाई, 2022 छापेमारी के बाद रांची स्थित ईडी ऑफिस में हाजिर होने का निर्देश दिया था. इसी के तहत आज सुबह ईडी ऑफिस आये, जहां घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. फिर वहां से कोतवाली थाना लाया गया.
आठ जुलाई को ईडी ने पंकज मिश्रा सहित 18 लोगों के ठिकानों पर मारा था छापा
मालूम हो कि टेंडर विवाद में दर्ज मामले को लेकर गत आठ जुलाई, 2022 को ईडी ने पंकज मिश्रा सहित 18 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. हालांकि, इस दौरान पंकज मिश्रा राज्य से बाहर थे. इस कारण उन्हें ईडी ऑफिस बुलाया गया था. इधर, आठ जुलाई को छापेमारी के बाद इडी ने पंकज मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए 15 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया था. हालांकि बीमार होने के कारण उसने समय की मांग की थी. इडी की नोटिस के आलोक में मंगलवार को वह पूछताछ के लिए हाजिर हुआ.
मंगलवार को हुई पूछताछ
मंगलवार को ईडी ने झामुमो नेता पंकज मिश्रा से उनकी आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े सवाल पूछे. मंगलवार की सुबह करीब 10.20 बजे वह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे. वहीं, दाहू यादव ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए हाजिर होने को लेकर समय की मांग की.
वैध एवं अवैध पत्थर व्यापार से जुड़े सवाल पूछे
ईडी ने पंकज मिश्रा की पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा लिया. साथ ही संपत्ति की खरीद से संबंधित आर्थिक स्रोतों से संबंधित सवाल पूछे. ईडी ने पंकज मिश्रा से वैध एवं अवैध पत्थर व्यापार से जुड़े सवाल पूछे. साथ ही पंकज द्वारा अपने और अपने सहयोगियों के नाम पर ली गयी माइनिंग लीज के बारे में पूछा. पत्थर खनन के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा सहयोग करने या नहीं करने से जुड़े सवाल भी पूछे गये. ईडी ने उससे फेरी संचालक दाहू यादव के साथ व्यापारिक संबंधों के बारे में पूछा. इसके अलावा फेरी दुर्घटना से संबंधित जानकारी मांगी.
दाहू यादव मंगलवार को नहीं हुए हाजिर
फेरी संचालक दाहू यादव मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. उसने अपने वकील के माध्यम से समय की मांग की. उसके वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल दाहू यादव की मां की तबीयत खराब है. उनकी देखभाल के लिए दाहू यादव का उनके पास होना जरूरी है. इसलिए ईडी से समय की मांग की गयी है. पिछले दिनों इडी द्वारा जानकारी दी गयी कि छापेमारी के दौरान कुल 36.38 करोड़ रुपये जब्त हुए थे. आठ जुलाई को पंकज मिश्रा व अन्य के 19 ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे.
Posted By: Samir Ranjan.