Ranchi News: अब इडी (ED) की नजर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, जमशेदपुर एमसीए के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता सहित सीसीएल अधिकारी, चिकित्सक और कई अन्य विभागों के अधिकारियों पर भी है. इडी ने पुलिस मुख्यालय से संबंधित लोगों पर दर्ज मामलों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार को पत्र लिखा गया है. इस पर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा सभी जिलों के एसपी से पत्राचार किया गया है.
अन्य लोगों के नाम का भी है उल्लेख
पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये पत्राचार में जिन अन्य लोगों के नाम का उल्लेख है, उनमें रमन कुमार (जीएम वाशरी, सीसीएल मुख्यालय), मंजय सिंह, बनर्जी, मुखर्जी, डब्ल्यूआरडी झारखंड के जूनियर इंजीनियर सत्यदेव प्रसाद सिंह, जमशेदपुर से रिटायर्ड मेडिकल अफसर रेणुका चौधरी, डॉ सौरभ चौधरी, गढ़वा में बतौर डीएमओ पदस्थापित रहे संजीव कुमार और अमित कुमार राय के नाम शामिल हैं.
Also Read: झारखंड में आज से 21 घाटों से मिलेगा बालू, NGT की रोक हटी, इस वेबसाइट पर जाकर करनी होगी बुकिंग
विभिन्न मामलों में इडी को मिल रही शिकायतें
मामले में आगे पुलिस से कहा गया है कि अगर संबंधित लोगों पर कोई प्राथमिकी दर्ज हो या न्यायालय में चार्जशीट समर्पित की गयी हो, तो इसे आवश्यक कार्रवाई के लिए दिया जाये. जिससे इसे इडी को उपलब्ध कराया जा सके. ज्ञात हो कि इन दिनों विभिन्न मामलों में इडी को कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं. इस कारण इडी ने पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
रिपोर्ट : अमन तिवारी, रांची