14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल से की पूछताछ, नहीं दे पाये कई सवालों के जवाब

ईडी ने रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीद-बिक्री मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल से बुधवार को दिन भर पूछताछ की. इस दौरान विष्णु ने ईडी को पूरे दस्तावेज नहीं दिये, वहीं कई सवालों का जवाब भी नहीं दे पाये. पूछताछ के बाद शाम को विष्णु अग्रवाल को छोड़ दिया गया.

Jharkhand News: जालसाजी कर रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीद-बिक्री मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल से बुधवार 21 जून, 2023 को ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ हुई. वह दिन के 11 बजे कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने जमीन से संबंधित जो दस्तावेज मांगे उनमें से कई दस्तावेज विष्णु अग्रवाल नहीं दे पाये. वहीं, कई सवालों के जवाब भी नहीं दे पाये.

पूछताछ के बाद बुधवार की शाम को विष्णु अग्रवाल को छोड़ा

पूछताछ के दौरान ईडी ने पहले उनसे और उनके पारिवारिक सदस्यों की संंपत्ति से संबंधित जानकारी ली. जमीन खरीद के मामले में पूछताछ के दौरान विष्णु अग्रवाल ने खुद को बेकसूर बताने की कोशिश की. हालांकि, वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सके कि जमीन मालिकों ने सरकार के सर्किल रेट से कम कीमत पर उन्हें जमीन क्यों दी. साथ ही रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने गोवा यात्रा के बदले नामकुम स्थित पुगड़ू की जमीन खरीद में उनकी मदद की. इस संबंध में भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद शाम को विष्णु अग्रवाल को छोड़ दिया गया.

Also Read: झारखंड : ईडी की स्पेशल कोर्ट ने छवि रंजन सहित 10 के खिलाफ दायर चार्जशीट पर लिया संज्ञान, एक जुलाई को सुनवाई

चार नवंबर को मारे गये थे छापे

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में ईडी ने विष्णु अग्रवाल सहित अन्य के ठिकानों पर चार नवंबर, 2022 को छापा मारा था. छापेमारी के दौरान जब्त किये गये मोबाइल के मिले ब्योरे से इस बात की जानकारी मिली कि विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन को गोवा की सैर करायी थी. गोवा के ताज फोर्ट में छवि रंजन के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी थी. इसका पूरा खर्च विष्णु अग्रवाल ने उठाया था. हालांकि, इस बात को छिपाने के उद्देश्य से यात्रा की व्यवस्था एक ट्रेवल एजेंट के माध्यम से की गयी थी. ट्रेवल एजेंट को नकद भुगतान किया गया था. जांच में पाया गया कि इसके बदले छवि रंजन ने नामकुम अंचल के पुगड़ू मौजा में जमीन खरीद के मामले में विष्णु अग्रवाल की मदद की थी. ईडी ने जांच में पाया कि चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद में भी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया है. जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी द्वारा जारी समन के आलोक में विष्णु अग्रवाल पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें