29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ईडी ने अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट में किया पेश, भेजे गए जेल, रिमांड पर कल होगी सुनवाई

सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की गुरुवार को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई. ईडी ने दोनों कारोबारियों से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा, जिस पर कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए नौ जून को सुनवाई की बात कही.

रांची, राजलक्ष्मी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद- बिक्री मामले में गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट में पेश किया. गुरुवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश करते हुए ईडी ने पांच दिनों का रिमांड मांगा. इस पर कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की तारीख तय करते हुए दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ईडी ने पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार

बता दें कि ईडी ने बुधवार को कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी स्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष को पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था. पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कोर्ट ने दोनों कारोबारियों को भेजा जेल

जमीन खरीद-बिक्री मामले में दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की सुबह से ईडी कार्यालय और पीएमएलए कोर्ट में चहल-पहल तेज थी. सुबह में मेडिकल की एक टीम दोनों कारोबारियों के हेल्थ चेकअप के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे थे. हेल्थ चेकअप में सब नॉर्मल पाये जाने के बाद दोपहर में ईडी ने दोनों को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: झारखंड : ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल व दिलीप घोष को किया गिरफ्तार, गुरुवार को कोर्ट में होगी पेशी

नौ जून को कोर्ट में होगी सुनवाई

इस दौरान ईडी ने जमीन से जुड‍़े मामले को लेकर दोनों कारोबारियों से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड मांगी. जिस पर कोर्ट ने शुक्रवार नौ जून, 2023 को सुनवाई की बात कही. शुक्रवार को एक बार फिर ईडी दोनों कारोबारियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगा.

जमीन खरीद-बिक्री मामले में अब तक 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी

ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में गिरफ्तार आराेपियों में छवि रंजन के अलावा आबिद खान, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, तलहा खान, भानु प्रताप और फैयाज खान के बाद सात जून की रात कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी स्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें