13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई से पहले ईडी ने फिर भेजा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार प्रवर्तन निदेशालय से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें बार-बार समन भेज रही है. पूछताछ के लिए रांची स्थित रीजनल ऑफिस में बुला रही है. हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर रखी है. अब सीएम को 23 सितंबर को बुलाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर समन किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष से 23 सितंबर को रांची स्थित ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए आने को कहा गया है. यह चौथी बार है, जब झारखंड के सीएम को केंद्रीय जांच एजेंसी ने नोटिस भेजा है. सीएम तीन बार पूछताछ के लिए नहीं गए हैं. पिछली बार भी उन्होंने संदेशवाहक के जरिए एक चिट्ठी भेजी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से भेजी गई चिट्ठी में कहा गया था कि उन्होंने ईडी की जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है. उस याचिका पर सुनवाई और सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक वह ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. इसलिए केंद्रीय एजेंसी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए. दरअसल, झामुमो नेता और झारखंड के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर ईडी के समन पर रोक लगाने की मांग की है.

ईडी ने 23 सितंबर को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया

सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 सितंबर के लिए टाल दी थी. अब सोमवार (18 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक और समन जारी कर दिया है. ताजा समन में हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को ईडी ऑफिस बुलाया गया है. उनसे कहा गया है कि जमीन की खरीद-बिक्री मामले में उनसे पूछताछ की जरूरत है. इसलिए वह 23 सितंबर को ईडी दफ्तर में आएं.

9 सितंबर को भी हाजिर नहीं हुए थे हेमंत सोरेन

बता दें 9 सितंबर को भी उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था, लेकिन सीएम केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. नयी दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति की ओर से दिए गए रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए थे. मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका भी दाखिल कर रखी है. झारखंड के सीएम का कहना है कि ईडी की ओर से बार-बार पूछताछ के लिए उनको बुलाना गलत है.

हेमंत ने ईडी के समन को बताया था राजनीति से प्रेरित

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि ईडी ने जब पहली बार सीएम को इस मामले में समन भेजा था, तब उन्होंने कहा था कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. ईडी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ईडी से आग्रह किया था कि वह अपना समन वापस ले ले. उन्होंने कहा था कि अगर ईडी ने नोटिस वापस नहीं लिया, तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे. ईडी ने समन वापस लेने की बजाय, एक और समन जारी कर उन्हें 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया. सीएम हेमंत सोरेन इस बार भी रांची स्थित ईडी के रीजनल ऑफिस नहीं पहुंचे.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ईडी का दूसरा नोटिस मिलने के बाद पेशी की तारीख से एक दिन पहले यानी 23 अगस्त को हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल कर केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को चुनौती दी थी. झारखंड के सीएम ने याचिका में कोर्ट से आग्रह किया था कि वह ईडी के समन पर रोक लगाए या ईडी की किसी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का निर्देश दे. चूंकि हेमंत सोरेन ने जल्द सुनवाई का आग्रह नहीं किया था, ईडी ने उन्हें तीसरा समन जारी कर नौ सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा.

रिपोर्ट के आधार पर शुरू ईडी ने शुरू की जांच

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने जमीन घोटाले की जांच शुरू की थी. मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया था कि फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री हुई है. इस सिलसिले में रांची नगर निगम ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. ईडी ने उसी प्राथमिकी के आधार पर ईसीआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट में अब 18 सितंबर को होगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिट पिटिशन पर सुनवाई
Also Read: रघुवर दास ने हेमंत सोरेन और ईडी मामले में क्या कहा, देखें VIDEO
Also Read: VIDEO: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ईडी के समन पर निर्णय लेंगे सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें