Jharkhand News : 220-132 केवी ट्रांसमिशन टावर शनिवार दोपहर करीब 1:40 बजे अचानक तेज आवाज के साथ गिर गया. यह रांची के रिंग रोड से सटा बालालॉन्ग इलाके में था और हटिया वन से निकलकर नामकुम, तमाड़ और चांडिल ग्रिड को जोड़ता था. जानकारी के मुताबिक एक कार को बचाने के क्रम में एक ट्रक ट्रांसमिशन टावर के फाउंडेशन से जा टकराया. गनीमत यह रही कि उस वक्त हटिया वन में शटडाउन को लेकर मरम्मत का काम चल रहा था और ग्रिड के दो ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बंद थी. इससे एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इस हादसे में ट्रक व कार को नुकसान पहुंचा है. इधर, केबल का काम कर रहे व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार-ट्रक क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल
बताया जा रहा है कि रांची के रिंग रोड से सटे बालालॉन्ग इलाके में धक्के से विद्युत ट्रांसमिशन टावर गिर पड़ा, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी. दुर्घटना के बाद दोनों ओर से करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 220-132 केवी ट्रांसमिशन टावर गिरने के साथ ही कार और ट्रक को नुकसान पहुंचा है. केबल का काम कर रहे व्यक्ति के घायल होने की सूचना है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.
सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे अधिकारी
सूचना पाकर हटिया ग्रिड से विद्युत संचरण निगम लिमिटेड के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि विद्युत सप्लाई में किस प्रकार की बाधा आयी है, इसका आकलन किया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पाकर विद्युत निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में संचरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत ट्रांसमिशन टावर की लाइन तमाड़ से आगे चांडिल तक गई है. इस टावर पर एक तरफ 132 केवी तो दूसरी तरफ 220 केवी की लाइन थी. हटिया-1 से तमाड़ से चांडिल ग्रिड और पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड नामकुम को बिजली जाती है.
Also Read: बांग्लादेशी घुसपैठ, Love Jihad व 1932 Khatiyan पर BJP नेता दीपक प्रकाश ने Hemant Soren सरकार को घेरा
रिपोर्ट : बिपिन सिंह, रांची